डीएनए हिंदी: हार्डी संधू(Harrdy Sandhu) पंजाब इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर है. हार्डी अपने बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते हैं. हार्डी एक सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. वहीं, इन दिनों सिंगर नवंबर के महीने में भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं. नवंबर के महीने में वो भारत का दौरा कर कई स्थानों पर कॉन्सर्ट करने वाले हैं. इन सभी के बीच उन्होंने हाल ही में अपने साथ हुए मॉलेस्टेशन को लेकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद वो कैसा फील कर रहे थे. 

दरअसल, हार्डी संधू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बात की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो उस चीज से काफी हैरान रह गए थे. सिंगर ने कहा कि वो एक शादी में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और उस दौरान एक आधी उम्र की महिला ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. उन्होंने बताया कि यह बात लगभग डेढ़ या दो साल पहले की है और मैं शादी के फंक्शन में परफॉर्म कर रहा था. तभी एक महिला जो करीब 30, 40 या 45 की होगी. वह डांस कर रही थी और उन्होंने कहा कि वो स्टेज पर मेरे साथ डांस करना चाहती हैं. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan को Cristiano Ronaldo ने ऐसे किया इग्नोर, वीडियो देखकर हैरान हैं फैंस

महिला ने हार्डी संग की ऐसी हरकत

हार्डी ने आगे बताया कि मैंने उनसे कहा कि अगर मैं तुम्हें बुलाऊंगा, तो दूसरे लोग भी ऐसा चाहेंगे और फिर मुश्किल होगी. लेकिन उसने बात नहीं सुनी और उसने स्टेज पर आने की जिद की. फिर मैंने कहा ठीक है आप आ जाओ. सिंगर ने आगे बताया कि फिर महिला ने उसने गले लगाने के लिए पूछा और मैंने कहा ठीक है. उसने मुझे गले लगाया और उसने मेरे कान को चाटा. उन्होंने आगे कहा कि अगर रोल रिवर्स कर दिया जाए? तो क्या होगा? मैं क्या कह सकता था, ये बातें होती हैं. 

ये भी पढ़ें- सट्टेबाजी केस में Rapper Badshah को किया गया समन, जानें क्या है पूरा मामला

स्टेज पर एक शख्स ने फेंकी बोतल

इस इंटरव्यू के दौरान हार्डी ने ये भी बताया कि एक कार्यक्रम में जब वो परफॉर्म कर रहे थे. तब भी एक अजीब घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि परफॉर्म कर रहे थे, तो एक व्यक्ति ने मंच पर एक बोतल फेंक दी और जब उन्होंने वहां अधिकारियों से उसे पकड़ने और कार्यक्रम से बाहर भेजने के लिए कहा तो, वो भाग गया  और फिर हार्डी ने कॉन्सर्ट रोक दिया, क्योंकि एक ऐसा शख्स हंगामा कर रहा था. 

इन शहरों में करेंगे परफॉर्म

आपको बता दें कि हार्डी संधू अगले महीने दिल्ली एनसीआर, इंदौर,मुंबई, पुणे, कोलकाता और भुवनेश्वर में इन माई फीलिंग्स टूर के दौरान लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. यह दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा और वह सबसे पहले दिल्ली एनसीआर में परफॉर्म करेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Harrdy Sandhu Reveals that He Molestation By A Middle Age Female While Performing in a Wedding
Short Title
Harrdy Sandhu हो चुके हैं मॉलेस्टेशन का शिकार, स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान की थ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harrdy Sandhu
Caption

Harrdy Sandhu 

Date updated
Date published
Home Title

हार्डी संधू हो चुके हैं मॉलेस्टेशन का शिकार, महिला ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान की थी ऐसी हरकत

Word Count
509