डीएनए हिंदी: रंगों के त्योहार होली (Happy Holi) के मौके पर हर कोई अपने- अपने परिवार के साथ रंग खेलकर सेलीब्रेट करता दिखाई दे रहा है. वहीं, बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी फैमिली के साथ ये त्योहार खास अंदाज में मनाया है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी होली स्पेशल तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को रंगों के त्योहार पर शुभकामनाएं भेजी हैं. इस बीच अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की होली फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में दिख रहा है कि दोनों ने परिवार के साथ होली मनाई है और कलरफुल फोटोज शेयर की हैं.
दरअसल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों ये होली विक्की के माता- पिता के साथ सेलीब्रेट की है. फोटोज में सभी रंगों में पूरी तरह रंगे दिखाई दे रह हैं. विक्की सेल्फी मोड में कैमरा लिए हुए अपनी फैमिली फोटोज खींचते दिख रहे हैं. उनकी इस फोटों में मम्मी- पापा के अलावा कटरीना कैफ उनके बगल में दिख रही हैं और इसके साथ ही साली साहिबा इजाबेल कैफ भी नजर आ रही हैं. इजाबेल अपने जीजू की सेल्फी में उनके बगल में बैठे हुई नजर आ रही हैं. यहां देखें विक्की- कटरीना की हैप्पी होली-
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif के हिट गाने पर Pakistani लड़की ने किया सिजलिंग डांस, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
कटरीना ने पति विक्की के साथ एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो विक्की के गले में हाथ डाले रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा- 'Happy Holiiiiiiiiiiiii'. इसके साथ ही इंद्रधनुष वाला इमोजी शेयर किया है. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस के ताबड़तोड़ कमेंट्स मिल रहे हैं. इसके अलवा कई सेलेब्स ने भी उन्हें होली की शुभकामनाएं भेजी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Happy Holi: साली साहिबा के साथ Vicky Kaushal की क्यूट कैमिस्ट्री, Photos में देखें Katrina Kaif की फैमिली वाली होली