बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Films) में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने छोटे-छोटे रोल्स से अपने करियर की शुरुआत की. कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो शुरुआती दिनों में बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम कर चुके हैं. हालांकि कई एक्टर्स को अपने मेहनत के दम पर सफलता हासिल हुई है और आज वो फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. दरअसल, आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के शुरुआती दिनों में छोटे-छोटे रोल्स किए थे और उसके बाद आज वह इंडस्ट्री के स्टार कहे जाते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. आज एक्टर अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 19 मई 1974 को बुढ़ाना मुजफ्फरनगर जिले में हुआ था. एक्टर मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके आठ भाई बहन है.


यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui से तलाक के बाद अब मैरिज एनिवर्सरी मना रही हैं Ex वाइफ, वायरल हुई ये तस्वीर


केमिस्ट शॉप में नवाजुद्दीन ने किया काम

नवाजुद्दीन के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन्होंने हरिद्वार के गुरुकुल कांगरी यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री से बैचलर की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने वडोदरा में एक केमिस्ट शॉप पर लगभग एक साल तक काम किया है. इसके बाद वह दिल्ली पहुंचे थे. जहां उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की ओर बढ़ी और उसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और उन्होंने अलग-अलग ग्रुप के साथ प्ले किए.

फिल्मों में छोटे रोल्स से नवाज ने की शुरुआत

इसके बाद नवाजुद्दीन दिल्ली से मुंबई आ गए और उसके बाद उनका एक्टिंग संघर्ष शुरू हुआ. मुंबई में वे चार साथियों के साथ रहा करते थे. इस दौरान उन्हें आमिर खान की फिल्म सरफरोश में एक छोटा सा रोल मिला. इसके बाद वह राम गोपाल वर्मा की शूल और जंगल में नजर आए. इन दोनों ही फिल्मों में नवाज का रोल काफी छोटा था. उसके बाद वह साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में नजर आए, जहां उन्होंने एक चोर का छोटा सा रोल अदा किया था.

ऐसे मिली नवाजुद्दीन को पहचान

इस तरह से नवाज को मुंबई में 8 साल बीत गए और लगातार संघर्ष के चलते उनका हौसला टूटने लगा. हालांकि उनकी किस्मत में साल 2007 में आई फिल्म ब्लैक फ्राइडे से बदलाव आया. इस फिल्म में उनके छोटे से रोल को भी नोटिस किया गया. उसके बाद वो 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आए. इस फिल्म में नवाज लीड एक्टर्स में शामिल थे. वहीं, इसके दूसरे पार्ट में नवाजुद्दीन ने अहम रोल निभाया और उसके बाद  नवाजु बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.


यह भी पढ़ें- पत्नी Aaliya Siddiqui संग विवाद पर Nawazuddin Siddiqui ने तोड़ी चुप्पी, बोले- गहरा असर पड़ा


नवाजुद्दीन दे चुके हैं कई हिट फिल्में

इसके बाद नवाजुद्दीन ने कई शानदार फिल्में की. उन्होंने किक, तलाश, रईस, बजरंगी भाईजान, मांझी द माउंटेन मैन, हीरोपंती 2, बंदूकबाज, ठाकरे, मॉम, कहानी, हाउसफुल 4,  जैसी कई हिट फिल्में की. इसके अलावा एक्टर ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. नवाज ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज सेक्रेड गेम्स में लीड रोल में नजर आए हैं. इसके अलावा रात अकेली है में नवाज एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखें हैं. वहीं, आखिरी बार नवाजुद्दीन को फिल्म टीकू वेड्स शेरू में देखा गया था. 

नवाजुद्दीन का पत्नी आलिय संग हुआ था विवाद

करियर के अलावा नवाजुद्दीन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो वह अक्सर ही खबरों में छाई रही है. दरअसल, नवाजुद्दीन ने दो शादी की थी, जिसमें से पहली शादी साल 2007 में टूट गई थी और उसके बाद उन्होंने 2010 में आलिया सिद्दीकी के साथ की थी. एक्टर के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक का नाम शोरा और दूसरे का नाम यानी है. बीते दो सालों से कपल के बीच विवाद चल रहा था. आलिया ने नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. हालांकि हाल ही में दोनों को एक साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाते हुए देखा गया था. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटवर्थ

एक्टर की नेटवर्थ की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा विज्ञापन से भी वह 1 से 2 करोड़ रुपये कमाते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भी नवाज अच्छी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन की कुल नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui Worked at Chemist Shop Did Small Role In Bollywood Now Big Star
Short Title
केमिस्ट शॉप पर काम करता था ये एक्टर, बॉलीवुड में छोटे रोल्स से की शुरुआत, आज है
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bollywood Actor
Caption

Bollywood Actor

Date updated
Date published
Home Title

केमिस्ट शॉप पर काम करता था ये एक्टर, बॉलीवुड में छोटे रोल्स से की शुरुआत, आज है इंडस्ट्री का स्टार
 

Word Count
774
Author Type
Author