दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक बेहतरीन पंजाबी सिंगर हैं और आज वह दुनिया भर में फेमस हैं. दिलजीत आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर-सिंगर का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब में हुआ था. पंजाब के जालंधर जिले एक छोटे से गांव दिलजीत कलां से आए सिंगर आज ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. उनके दुनिया भर में लाखों की संख्या में फैंस हैं और वह अपने बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते हैं. तो चलिए आज उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में.
दिलजीत दोसांझ फाइनेंशियल दिक्कतों के चलते अपने चाचा के घर लुधियाना आ गए थे और वहीं पर उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की थी. दिलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका पढ़ाई में जरा भी मन नहीं लगता था. उन्होंने बताया कि जब वह महज 8 साल के थे तो उन्होंने घर छोड़ दिया था, लेकिन फिर उन्हें किसी ने घर वापस भेज दिया था. इसी दौरान उन्होंने गाना गाने की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें- क्या Diljit Dosanjh ने किया AP Dhillon को ब्लॉक? सिंगर ने स्टेज पर UNBLOCK करने की कही बात
दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने गाना गाने की शुरुआत गुरुद्वारे से की थी. वह जब लुधियाना में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्होंने गुरुद्वारे में कीर्तनों में गाना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने संगीत सीखा और धीरे-धीरे वह शादियों में गाना गाने लगे. इसके बाद उन्होंने सबसे पहला एल्बम इश्क दा उड़ा आड़ा 2003 में लाया था. इसके बाद स्माइल एल्बम आया था और फिर उन्होंने 2009 में 6 एल्बम रिलीज किए जो कि था द नेक्स्ट लेवल. इसमें 8 गाने थे. इसके बाद उनका एक और गाना आया, मेल करादे रब्बा, जो कि जबरदस्त हिट रहा. इन एल्बम्स ने दिलजीत की किस्मत बदल दी थी. इसके बाद उनके लगातार कई गाने गाए और वह दर्शकों के बीच फेमस हो गए. दिलजीत के पंच तारा, सरदार जी, लवर, पटियाला पेग जैसे जबरदस्त हिट हैं.
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh की नेट वर्थ जानते हैं क्या आप?
फिल्मों में किया दिलजीत ने काम
उसके बाद उन्होंने पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग डेब्यू किया. उन्होंने फिल्म द लायन ऑफ पंजाब में काम किया, जो कि 2011 में आई थी. फिल्म हालांकि फ्लॉप रही, लेकिन इसका गाना लक 28 कुड़ी दा जबरदस्त हिट रहा. यह गाना दिलजीत ने गाया था. वह पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वह उड़ता पंजाब, गुड न्यूज, क्रू, तेरे नाल लव हो गया, जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
करोड़ों है दिलजीत की फीस
दिलजीत आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वह आज एक पर्सनल इवेंट में गाने के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 करोड़ तक चार्ज करते हैं. उन्होंने राधिका अनंत की शादी में गाने के लिए 4 करोड़ फीस ली थी. इन सभी के अलावा वह कॉन्सर्ट के लिए 50 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करते हैं. जानकारी के मुताबिक दिलजीत 172 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. इन सभी के अलावा वह एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diljit Dosanjh: गुरुद्वारे में गाना गाते थे दिलजीत, इस एल्बम से बदली किस्मत, आज करते हैं करोड़ों चार्ज