बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर्स हैं, जो कि आज अपनी मेहनत के दम पर दुनिया भर में फेमस हैं. आज हम एक ऐसे ही सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कि भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर बन गए हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह महज कुछ रुपये ही लेते थे. आज यह सिंगर करोड़ों की संपत्ति के भी मालिक हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं ए.आर रहमान की, जो कि 6 जनवरी को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका बर्थडे मद्रास में एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके बचपन का नाम दिलीप कुमार राजगोपाल था. उनके पिता आर के शेखर तमिल और मलयालम फिल्मों के संगीतकार थे. इसलिए रहमान का रुझान छोटी उम्र से ही म्यूजिक की ओर रहा है. दरअसल, उन्होंने महज 4 साल की उम्र से ही पियानो बजाना सीख लिया था.

यह भी पढ़ें- AR Rahman क्यों बने थे हिंदू से मुसलमान? कैसे हुई थी पत्नी सायरा संग शादी

एआर रहमान ने बदला था धर्म

जब रहमान सिर्फ 9 साल के थे, तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. उसके बाद उन्होंने पढ़ाई के साथ परिवार की देखरेख के लिए काम करना शुरू कर दिया था. जिसके कारण वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाए और स्कूल में फेल हो गए थे. अपने एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि जब उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे तो उनकी मुलाकात एक सूफी संत से हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी स्प्रिच्युअल यात्रा शुरू की और उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया. उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा कर लिया था. उस दौरान रहमान महज 23 साल के थे. 

पहले ही गाने से हिट हो गए थे रहमान

रहमान ने साल 1991 में अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने गाने रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. 1993 में रहमान ने मणिरत्नम की फिल्म रोजा के लिए म्यूजिक तैयार किया.  रहमान को इसके लिए 25,000 रुपये फीस मिली थी. यह एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी और अपनी पहली फिल्म के लिए रहमान को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इस अवॉर्ड के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई थी और तब से उनकी सफलता का सिलसिला जारी है.

यह भी पढ़ें- AR Rahman और Saira के अलग होने की क्या है वजह? जानें क्यों टूट रही है 29 साल बाद शादी

सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं रहमान

एआर रहमान केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ इंडियन इंडस्ट्री में और इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब पॉपुलर हैं. यहां तक कि वह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर बन गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि रहमान बाकी सिंगर्स की तुलना में प्रति गाने ज्यादा फीस लेते हैं. रहमान ज्यादातर समय वही गाने गाते हैं जो उन्होंने खुद कंपोज किए हैं. हालांकि अगर वह किसी और के गाने में अपनी आवाज देते हैं तो निर्माता से उन्हें मोटी फीस मिलती है. 

एआर रहमान की नेटवर्थ और रिकॉर्ड्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ए आर रहमान एक गाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 1700 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह फुल टाइम सिंगर नहीं है. सिंगिंग के अलावा वह कंपोजर और लिरिसिस्ट हैं. रहमान के नाम पर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिसमें से पहला सॉन्ग वंदे मातरम है, जो उन्होंने कई अलग भाषाओं में गाया है और दूसरा रिकॉर्ड सॉन्ग लिखने का है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Happy Birthday AR Rahman Indias Richest Singer Net worth Is 1700 Crore He Charge 3 Crore For Some Minutes
Short Title
ये सिंगर है भारत में सबसे रईस, कुछ मिनटों के लिए चार्ज करता है 3 करोड़ फीस, 1700
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ar Rahman
Caption

Ar Rahman

Date updated
Date published
Home Title

ये सिंगर है भारत में सबसे रईस, कुछ मिनटों के लिए चार्ज करता है 3 करोड़ फीस, 1700 करोड़ है नेटवर्थ

Word Count
618
Author Type
Author