डीएनए हिंदी: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) बीते साल शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2022 में दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम ब्यॉफ्रेंड सोहेल कथुरिया (Sohael Khaturiya) संग धूमधाम से शादी की थी. वहीं, अब हंसिका की शादी का वीडियो 'लव शादी ड्रामा' ओटीटी पर आ रहा है. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी को बेव सीरीज में बदलने का फैसला लिया था. इस सीरीज में उनकी शादी की तैयारियों से लेकर विदाई तक, लगभग हर पल को दिखाया जाएगा. वहीं, इसके चलते हंसिका को खूब ट्रोल भी किया गया. लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा था कि वे अपने पर्सनल मोमेंट्स को पब्लिक कैसे कर सकती हैं? अब इसे लेकर हंसिका का बयान सामने आया है. 

मामले को लेकर द इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'लोगों को बातें बनानी है तो बनाते रहें... मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेरी नजरों में इसमें कुछ गलत नहीं है. मैंने अपने दिल की सुनी और ये एकदम सही है.'

यह भी पढ़ें: Hansika Motwani Wedding: दुल्हन को वरमाला डालकर ठुमकने लगे दूल्हे Sohail, देखें रॉयल शादी

हंसिका मोटवानी ने आगे कहा, 'मैं लोगों के सामने बड़ी हुई हूं, उन्होंने मेरी जर्नी देखी है. जब से मैं महस आठ साल की थी, तब से लोग मेरी लाइफ का हिस्सा रहे हैं. यही वजह है कि अपनी लाइफ के सबसे बड़े दिन पर भी मैं उन्हें शामिल करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि वो मुझे दुल्हन बनते हुए देखें. इसके लिए हॉटस्टार के साथ हाथ मिलाने से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? ये लोगों को मेरे खास दिन पर बुलाने का एक तरीका था और मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'पहले मेरे हसबैंड भी इसके लिए राजी नहीं थे. वो कैमरे के आदी नहीं हैं लेकिन कैमरे दीवारों पर लगे थे और सब कुछ ऑर्गेनिक तरीके से हुआ. कोई भी चीज महस कैमरे के लिए नहीं की गई थी.'

यह भी पढ़ें: MMS Scandal: अंजलि अरोड़ा ही नहीं फंस चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेस, कपड़े बदलने वाले वीडियो से मचा था बवाल

बता दें कि हंसिका मोटवानी ने जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में शादी की थी. 2 दिसंबर 2022 को सूफी नाइट और हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हुआ था, 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत का प्रोग्राम रखा गया और इसके बाद 4 दिसंबर को कपल शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक-दूजे का हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hansika Motwani on getting troll Love Shaadi Drama web series says this about husband Sohael Kathuriya
Short Title
Hansika Motwani: शादी को वेब सीरीज में बदलने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं थीं हंसिका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani)
Date updated
Date published
Home Title

Hansika Motwani: शादी को वेब सीरीज में बदलने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं थीं हंसिका, बोलीं 'मुझे फर्क नहीं पड़ता'