22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसमें 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव चल रहा है. वहीं, भारतीय सरकार के द्वारा पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया गया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) को लेकर इंटरनेट पर एक विवाद हो रहा है. इसकी शुरुआत तब हुई, जब भारतीय यूजर्स ने देखा कि हानिया, माहिरा खान(Mahira Khan), सजल अली (Sajal Aly)और इकरा अजीज (Iqra Aziz) समेत कई पाकिस्तानी हस्तियों की इंस्टाग्राम प्रोफाइल अचानक से भारत में बंद कर दी गई. 

इस बीच सोशल मीडिया पर हानिया की कथित तौर पर इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉर्ट रेडिट और एक्स पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को दोषी ठहराया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इस वायरल पोस्ट में पीएम मोदी से निर्दोष पाकिस्तानियों और चरमपंथी ताकतों के बीच अंतर करने की अपील भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- Hania Aamir से Mahira Khan तक... पाकिस्तान की इन खूबसूरत हसीनाओं के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक

वायरल पोस्ट पर हानिया ने किया रिएक्ट

हालांकि इस पोस्ट के वायरल होने के बाद तुरंत हानिया ने रिएक्ट किया है और इसे सिरे से खारिज कर दिया है. इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में उन्होंने वायरल पोस्ट को फर्जी बताया है और साफ किया है कि उन्होंने कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया है. हानिया ने लिखा, '' हाल ही में, मेरे नाम से एक बयान गलत तरीके से फैलाया गया है और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. मैं सीधे तौर पर यह बताना चाहती हूं कि मैंने यह बयान नहीं दिया है और मैं अपने साथ जुड़े शब्दों का समर्थन नहीं करती हूं. यह पूरी तरह से मनगंढत है और यह गलत तरीके से पेश करता हूं कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानती हूं.

यह भी पढ़ें- हानिया आमिर के ये पाकिस्तानी सूट कलेक्शन हैं सबसे बेस्ट 

उन्होंने कहा, '' यह एक बहुत ही संवेदनशील और इमोशनल समय है. हाल ही में हुई ट्रेजडी में मारे गए निर्दोष लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. इस तरह का दर्द वास्तविक है और यह सहानुभूति का हकदार है, राजनीतिकरण का नहीं. चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. बिना सबूत के दोष देना केवल विभाजन को गहरा करता है और करुणा, न्याय और उपचार की वास्तविक आवश्यकता से ध्यान भटकाता है. हानिया ने आखिर में कहा, '' मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें सकारात्मकता और सम्मान फैलाने के लिए कमिटेड हूं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Hania Aamir Request PM Modi to take Action Against Pakistani Army After Pahalgam terror Attack Pakistani Actress React On Viral Post
Short Title
Hania Aamir ने Pahalgam Terror Attack के बाद PM Modi से की पाकिस्तान आर्मी के खि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hania Aamir
Caption

Hania Aamir 

Date updated
Date published
Home Title

Hania Aamir ने Pahalgam Attack के बाद PM Modi से की पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ एक्शन लेने की बात? जानें क्या है सच
 

Word Count
463
Author Type
Author