डीएनए हिंदी: हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़क गई है. दो समुदायों के बीच हुई इस हिंसा के दौरान ऐसी भयानक आग लगी कि 6 लोगों ने जान गंवा दी. मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक थे. इस भयावह नजारे ने देश भर को हिला दिया है. हर कोई इस हिंसा की निंदा कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच गोविंदा के एक पोस्ट ने हलचल मचा दी. इस पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा था कि लोग एक्टर को बुरा- भला सुनाने लगे. हालांकि, गोविंदा को इस बारे में खबर ही नहीं थी. उन्होंने अब जाकर इस मामले में सच्चाई बयां की है.

इस ट्वीट में लिखा था कि 'हम किस कदर गिर चुके हैं? ऐसे लोगों पर लानत है जो खुद को हिंदू कहते हैं और इस तरह की करतूत करते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. अमन और शांति बनाएं, ये लोकतंत्र हैं, ऑटोक्रेसी नहीं'. इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जाहिर की है और गोविंदा को बुरा- भला सुनाया जा रहा है. गोविंदा ने इस पर रिएक्शन दिया है और इसकी सच्चाई बताई है.

ये भी पढ़ें- जब गोविंदा को पत्नी से दूरी की वजह मान बैठे थे पिता, पैदा होते ही गोद में लेने से कर दिया था इनकार

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि 'दोस्तों प्लीज हरियाणा के इस ट्वीट से मुझे मत जोड़ें, क्योंकि ये मैंने नहीं किया है. मेरा अकाउंट हैक हो गया था, जिसके बारे में अभी मैनें शिकायत दर्ज करवाई है. मैं इस मामले को पर्सनली देखूंगा. हरियाणा के मेरे सभी चाहने वालों से मैं ये कहूंगा कि ये जो मेरा ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है, जिसे कई सालों से मैं इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं. मेरी टीम ने भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया, मुझसे बिना पूछे मेरी टीम भी ऐसा पोस्ट नहीं करेगी'.

ये भी पढ़ें- कभी Govinda के पास नहीं थे राशन खरीदने के पैसे, मां की मजबूरी पर रो पड़े थे एक्टर

गोविंदा ने जाहिर किया है कि इस साजिश से राजनीति की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि 'ये इलेक्शन का वक्त है, किसी ने ये सोचा होगा कि मैं कहीं किसी पार्टी से खड़ा ना हो जाऊं. इस इरादे से किसी ने ये किया होगा. मैं किसी के लिए ना ऐसा सोचता हूं और ना ही ऐसा नहीं करता हूं'. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'मुझे अभी एक जर्नलिस्ट का कॉल आया एक ट्वीट को लेकर, मैं कहना चाहूंगा कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था तो प्लीज हरियाणा ट्वीट से मेरा नाम ना जोड़ें, मैंने ये पोस्ट नहीं किया है'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Govinda tweet on Haryana Nuh Violence trolled on social media actor says my twitter was hacked
Short Title
Haryana Nuh Violence पर Govinda के ट्वीट पर मचा बवाल, एक्टर ने बताई सच्चाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda
Caption

Govinda 

Date updated
Date published
Home Title

नूंह हिंसा पर गोविंदा के ट्वीट पर बवाल, एक्टर ने दे दी सफाई

Word Count
489