सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं. ऐसे में उनके बच्चों से काफी उम्मीदे थीं. उनकी बेटी नर्मदा उर्फ टीना आहूजा (Tina Ahuja) पहले ही फिल्मों में आ चुकी हैं. हालांकि कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. वहीं अब उनका बेटा यशवर्धन अहूजा (Yashvardhan Ahuja) भी बॉलीवुड का रास्ता जल्द ही पकड़ने वाला है.
दरअसल पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा के बेटे यशवर्धन नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक साई राजेश के डायरेक्शन में बनी रही एक फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं. इसके प्रोडक्शन की कमान मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स संभाल रहे हैं.
पोर्टल ने प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि फिल्म का नाम सामने नहीं आया है पर ये एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है. सूत्र ने कहा कि यशवर्धन ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था और उन्होंने अपने टैलेंट से इसे हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: 'ये टॉक्सिक था', गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का झगड़ा खत्म, बेटी टीना आहूजा ने अब क्यों कही ऐसी बात
यशवर्धन आहूजा किसी हैंडसम हीरो से कम नहीं लगते है. वो सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहकते हैं. फैंस कहते हैं कि उन्हें देख कर लगता है कि उनपर रोमांटिक रोल खूब जमेंगे.
ये भी पढ़ें: Govinda को गोली लगने पर फूट-फूट कर रोए थे भांजे Krushna Abhishek, एक्टर ने किया खुलासा
90 के दशक में बॉलीवुड में गोविंदा का सिक्का चलता था. 1986 में आई लव 86 से गोविंदा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. वो कॉमेडी, रोमांस और एक्शन वाली फिल्में कर चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आखिरकार 'राजा बाबू' का बेटा 2025 में करेगा धांसू डेब्यू, पापा से भी कहीं ज्यादा है हैंडसम