बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने अपनी एक्टिंग, एक्सप्रेशन और डांस मूव्स से एक अलग ही ट्रेंड सेट कर दिया है. कई आए कई गए, पर गोविंदा को कोई एक्टर उस दौरान टक्कर नहीं दे पाया. 90s के दौर में उन्हें हिंदी फिल्म का 'हीरो नंबर 1' कहा जाता था लेकिन उनकी जिंदगी के शुरुआती दिन मुसीबतों भरे थे. गोविंदा के पिता प्रोड्यूसर थे और मां निर्मला देवी 1940s के दौर में एक्ट्रेस थीं लेकिन एक दौर ऐसा आया जब उनके परिवार में राशन तक के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे. उनको लेकर एक और किस्सा है जिसे कम ही लोग जानते हैं.
गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'Love 86' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिर वो राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, जिस देश में गंगा रहता है, हसीना मान जाएगी, हद कर दी आपने जैसी तमाम एंटरटेनिंग फिल्मों से अपने फैन्स का खूब मनोरंज किया. हालांकि फिल्मों में आने से पहले एक्टर ने काफी स्ट्रगल देखा था. गोविंदा ने बताया था कि उनके पिता अरुण आहूजा ने एक फिल्म प्रोड्यूस की थी जो बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई. इसी वजह से उनके परिवार में मुश्किलें आ गईं. उन्होंने काफी गरीबी के दिन देखे.
जब ट्रेन में नहीं चढ़ पाई थी मां, तो किया ये काम
एक दिन गोविंदा अपनी मां को छोड़ने स्टेशन पहुंचे तब लोकल ट्रेन में भीड़ इतनी थी कि बहुत कोशिशों के बाद भी वो मां को ट्रेन में चढ़ा नहीं पाए. एक के बाद एक 5 ट्रेनें यूंही निकल गईं और मां ने हताश होकर कहा 'बहुत मुश्किल हो गया है चीची आजकल!' ये सुनते ही गोविंदा की आंखों में आंसू आ गए. वह भागकर गए और कुछ पैसे उधार ले आया और अपनी मां के लिए फर्स्ट क्लास का पास बनवाकर उन्हें ट्रेन में बिठाया.
कहा जाता है कि उस दिन उस बेटे यानी गोविंदा ने फैसला किया कि वो कामयाब होकर ही दम लेंगे और अपनी मां की सारी तकलीफें दूर करेंगे. यही एक फैसला था, जिसने कभी जीरो रहे चीची को गोविंदा जैसा हीरो बना दिया.
ये भी पढ़ें: शादीशुदा Govinda के इन हसीनाओं संग थे अफेयर के चर्चे! इस एक्ट्रेस के चक्कर में तोड़ी थी सगाई
बता दें कि 21 दिसंबर 1963 को मुंबई के विरार में जन्में एक्टर अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. कहा जाता है कि जब गोविंदा ने फिल्मों में आना चाहा तो उन्हें मां-बाप का सपोर्ट नहीं मिला. इसके पीछे कारण था पिता का डूबता करियर था.
ये भी पढ़ें: कितने पढ़े-लिखे हैं गोविंदा? इस कॉलेज से किया है B.Com
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

90s Superstar
जब 5 लोकल में नहीं चढ़ पाई मां, तो रोते हुए लिया ये फैसला, फिर से लड़का ऐसे बना था बॉलीवु़ड का सुपरस्टार