सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की बेटी टीना अहूजा (Tina Ahuja) अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो आए दिन किसी ना किसी इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह जाती हैं जिससे वो ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसको लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खरी सुना रहे हैं. टीना ने हाल ही में पीरियड क्रैंप्स को साइकोलॉजिकल बताया है. पीरियड क्रैंप्स को साइकोलॉजिकल बताया है.

गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा ने पीरियड्स में होने वाले दर्द पर अपनी राय रखी. हॉटरफ्लाई से बात करते हुए टीना ने कहा कि उन्हें कभी कोई दर्द नहीं हुआ. वो बोलीं 'केवल बॉम्बे की लड़कियां ही क्रैंप्स के बारे में बात करती हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि जिन महिलाओं को क्रैंप्स नहीं होता है, वे भी साइकोलॉजिकल रूप से इसे महसूस करने लगती हैं.

ये भी पढ़ें: 'ये टॉक्सिक था', गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का झगड़ा खत्म, बेटी टीना आहूजा ने अब क्यों कही ऐसी बात

इस वीडियो में टीना ने कहा 'मैं काफी समय चंडीगढ़ में रही और मैंने सिर्फ बॉम्बे की लड़कियों को क्रैंप्स के बारे में बात करते सुना है. प्रॉब्लम का आधा हिस्सा इन सर्कल से आता है जो इस बारे में बात करते रहते हैं और कभी-कभी जिन लोगों को क्रैंप्स नहीं होते हैं, वे भी साइकोलॉजिकली उसे महसूस करना शुरू कर देते हैं. पंजाब और अन्य छोटे शहरों में बहुत सी महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उन्हें कब मेनोपोज हो गया है.'

ये भी पढ़ें: आखिरकार 'राजा बाबू' का बेटा 2025 में करेगा धांसू डेब्यू, पापा से भी कहीं ज्यादा है हैंडसम

इस वीडियो पर कई महिलाएं कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा 'क्या वो ऐसी बीमारियों के बारे में जानती भी हैं, जिनका सबसे आम लक्षण है, पीरियड के दौरान होने वाला दर्द, जैसे एंडोमेट्रियोसिस? वैसे भी, कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है, और उसके जैसे लोग इसे और भी बदतर बना देंगे.' एक और यूजर ने लिखा 'वो कौन है? क्या वो मेडिकल की प्रैक्टिस करती हैं? हम उससे सलाह क्यों ले रहे हैं? अनदेखा करें.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Govinda daughter Tina Ahuja criticising Bombay girls for complaining about periods cramps netizens troll video viral
Short Title
Govinda की बेटी टीना ने पीरियड्स के दर्द पर कर दिया ऐसा कमेंट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda daughter Tina Ahuja
Caption

Govinda daughter Tina Ahuja

Date updated
Date published
Home Title

Govinda की बेटी टीना ने पीरियड्स के दर्द पर कर दिया ऐसा कमेंट, खूब हो रहीं ट्रोल

Word Count
414
Author Type
Author