डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा आज अपना 60वां बर्थडे (Govinda Birthday) सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर गोविंदा को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज भी एक्टर को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करते दिख रहे हैं. इस खास मौके पर गोविंदा की जिंदगी से जुड़े एक मुश्किल दौर का किस्सा चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो सिर्फ आर्थिक तंग ही नहीं बल्कि कई 11 बार जिंदगी से सबसे बड़े दुख से उबर पर स्ट्रॉन्ग बने. उन्होंने अपनी 4 महीने की बेटी की मौत से जुड़ा शॉकिंग किस्सा भी सुनाया था.

गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जिंदगी में कई लोगों को खोया है, जिसमें उनकी 4 महीने की बच्ची भी थी. उन्होंने एक 'अमीर भिखारी' से जुड़ा दर्दनाक किस्सा सुनाया था. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि 'मैंने जिंदगी में 11 दर्दनाक मौतें देखी हैं. जिसमें से मेरी बेटी भी शामिल है. वो चार महीने की थी और प्रीमैच्योर थी. मुझे ऐसा लगा था कि मुझसे ऐसा क्या पाप हुआ होगा जो मेरे साथ ऐसा हुआ. मेरी मां ने कहा उसे गुजरात में नर्मदा नदी के हवाले कर आओ, हम रास्ते में थे तभी एक भीख मांगने वाली महिला गाड़ी की खिड़की खटखटाने लगी, उसकी गोद में भी बच्चा था'. ये भी पढ़ें- 1000 करोड़ के घोटाले में Govinda बनेंगे सरकारी गवाह? जानें क्या है पूरा मामला

गोविंदा ने आगे बताया कि 'महिलाक ने चार-पांच बार खटखटाने के बाद जब शीशे के अंदर देखा तो उसकी नजक मेरी गोद में बच्ची पर पड़ी और वो अपने बच्चे को छुपाते हुए वहां से चली गई. इस वाकये के बाद मुझे लगा कि मैं उस महिला के आगे भिखारी हूं'. बता दें कि गोविंदा ने 1987 में सुनीता अहूजा के साथ शादी की थी. गोविंदा और सुनीता आज दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उनकी बेटी का नाम टीना है और बेटा यशवर्धन बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Govinda Birthday throwback when actor open up about his 4 month old daughter demise
Short Title
Govinda Birthday: 4 महीने की बेटी की मौत के बाद टूट गए थे सबको हंसाने वाले
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda Birthday
Date updated
Date published
Home Title

Govinda Birthday: 4 महीने की बेटी की मौत के बाद टूट गए थे सबको हंसाने वाले, सुनाया 'अमीर भिखारी' का किस्सा

Word Count
351