डीएनए हिंदी: फिल्मों की चमचाती और ग्लैमर से भरी दुनिया में कई बड़े स्टार से जुड़े चौंकाने वाले किस्से सुनने को मिल जाते हैं. हाल ही में टीवी (TV) और बॉलीवुड (Bollywood Films) के मशहूर एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने फिल्म 'शोले और शबनम' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आए. इन निगेटिव किरदारों की वजह से उन्हें कई लोग घमंडी और बुरा समझने लगे और इसकी वजह से उनके करियर पर गलत असर पड़ा. गोविंद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि लोगों की गलत धारणाओं की वजह से किस तरह उन्हें काम के लिए दर-दर भटकना पड़ा.

Govind Namdev ने सुनाया दर्द

गोविंद नामदेव ने बताया कि एक वक्त पर उन्हें एक ही जैसे रोल मिलने लगे थे. उस दौर में उन पर घमंडी होने के आरोप भी लगे. नतीजा ये हुआ कि उन्हें काम मिलना बंद हो गया. गोविंद ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह वो शूटिंग लोकेशन पर जा-जाकर काम मांगते थे लेकिन कुछ भी काम नहीं आता था. उन्होंने सालों इस मुश्किल दौर से निकलने के लिए संघर्ष किया.

ये भी पढ़ें- Praveen Kumar Sobati: 76 की उम्र में पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', पेंशन के लिए सुनाई आपबीती

लोगों ने उड़ाई अफवाहें

गोविंद ने बताया कि जब शोला और शबनम फिल्म रिलीज हुई थी, उसके बाद से उन्हें सारे पुलिस इंस्पेक्टर के रोल मिलने लगे थे. उन्हें डर हो गया था कि वो टाइप कास्ट कर दिए जाएंगे, इसलिए उन्होंने 2-3 रोल रिजेक्ट कर दिए. इसके बाद से इंडस्ट्री में उनका बुरा दौर शुरू हो गया था. लोगों ने अफवाह उड़ानी शुरू कर दी कि एक्टर रियल लाइफ में बेहद घमंडी हैं.

सेट पर जाकर मांगा काम

टीवी शोज़ और फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर गोविंद कहते हैं कि 'लोगों कहते थे कि वो नया है और किसी को भी रिजेक्ट कर देता है. इसके बाद लोगों ने मुझसे फिल्म के लिए पूछना ही बंद कर दिया. किसी ने मुझे काम नहीं दिया. मैंने सेट्स पर जाकर काम मांगना शुरू किया तब भी लोग इसी तरह की बातें बोलते थे. लोग कहते थे कि हमारे पास एक ही रोल है और वो है इंस्पेक्टर का'.

ये भी पढ़ें- पाई-पाई को मोहताज हो गए थे Amitabh Bachchan, खाने को भी लेना पड़ रहा था उधार

उधार मांगकर चलाया घर

68 वर्षीय एक्टर ने बताया कि 'ऐसा 2 सालों तक चला और मैं बेचैन हो गा था. मैं प्रेशर में था, मैं अपने परिवार के साथ मुंबई आ गया था. मैंने अपना घर थिएटर वर्कशॉप वगैरह करके चलाया था. इससे उधार लिया, उससे उधार लिया और टाइम निकाला'. बता दें कि अब गोविंद नामदेव इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स में गिने जाते हैं और वो आने वाले समय में OMG 2 और 'वो लड़की है कहां' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
govind namdev revealed he was not getting work for 2 years run household on udhar debts
Short Title
Govind Namdev जैसे दिग्गज स्टार ने भी देखा बुरा वक्त, उधार मांग कर चलाया था घर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govind Namdev
Caption

Govind Namdev: गोविंद नामदेव

Date updated
Date published
Home Title

Govind Namdev जैसे दिग्गज स्टार ने भी देखा बुरा वक्त, बताया कैसे उधार मांग कर चलाया घर