पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (All We Imagine As Light)  सोमवार को 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2025) में अपने दो नॉमिनेशन को जीत में बदलने में नाकामयाब रही है, क्योंकि फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश मोशन पिक्चर कैटेगरी में एमिलिया पेरेज ( Emilia Perez) से और ब्रैडी कॉर्बेट की द ब्रूटालिस्ट से बेस्ट डायरेक्टर सेगमेंट में हार गई है. 

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट फिल्म मुंबई में काम करने वाली दो मलयाली नर्सों और उनके दोस्ती के बारे में है. इस फिल्म को फ्रांस के एमिलिया पेरेज, द गर्ल विद द नीडल(पोलैंड),  "आई एम स्टिल हियर" (ब्राजील), "द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग (जर्मनी) और "वर्मिग्लियो" (इटली) के साथ बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. 

बेस्ट डायरेक्टर मोशन पिक्चर कैटेगरी में इस फिल्म ने मारी बाजी

बेस्ट डायरेक्टर मोशन पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेटेड डायरेक्टर्स में, जैक्स ऑडियार्ड ("एमिलिया पेरेज़"), सीन बेकर ("अनोरा"), एडवर्ड बर्जर ("कॉनक्लेव") और कोरली फार्गेट ("द सबस्टेंस") शामिल थे. कॉर्बेट की "द ब्रूटालिस्ट" एक आर्किटेक्ट और उसकी पत्नी के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी विरासत का दोबारा निर्माण करने और आधुनिक संयुक्त राज्य अमेरिका के जन्म का गवाह बनने के लिए 1947 के युद्ध के बाद यूरोप से भाग गए थे, लेकिन एक रहस्यमयी, अमीर कस्टमर के कारण उनकी लाइफ हमेशा के लिए बदल जाती है.

यह भी पढ़ें- ओटीटी पर रिलीज हो रही है All We Imagine As Light, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

एमिलिया पेरेज की कुछ ऐसी है कहानी

वहीं, फिल्म एमिलिया पेरेज, जो ऑस्कर 2025 के लिए फ्रांस की ऑफिशियल एंट्री भी है, यह फिल्म मेक्सिको की चार महिलाओं के बारे में है, जिनमें से हर एक अपनी खुशी का पीछा करती है. कार्टेल लीडर एमिलिया, रीटा एक लॉयर को उसकी मौत को नकली बनाने में मदद करने के लिए नियुक्त करती है ताकि वह आखिर में अपने मुताबिक जी सके. 

ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट में नजर आए ये कलाकार

"ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट" भले ही गोल्डन ग्लोब्स में चूक गई हो, लेकिन यह फिल्म इंटरनेशनल स्टेज पर जीत का सिलसिला जारी रखे हुए है, क्योंकि इसने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स ट्रॉफी जीतने वाली भारत की पहली फिल्म बनकर इतिहास रचा था. "ऑल वी इमेजिन एज लाइट में अहम रोल में कनी कुश्रुती, दिव्या प्रभा और छाया कदम है. यह मलयालम-हिंदी फिल्म पेटिट कैओस, चॉक एंड चीज और अनदर बर्थ द्वारा निर्मित है.

यह भी पढ़ें- Payal Kapadia ने रचा इतिहास, 77वें Cannes 2024 में All We Imagine As Light को मिला सम्मान

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने अपने नाम किए ये अवॉर्ड्स

फिल्म को 12 जनवरी को आयोजित होने वाले 30वें वार्षिक क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट की गई है.  फिल्म को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का नाम दिया गया और हाल ही में गोथम अवार्ड्स में उसी कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. इसने साइट एंड साउंड पत्रिका की वर्ष की 50 बेस्ट फिल्मों की इयरली लिस्ट में टॉप स्थान का दावा भी किया. इसके बाफ्टा में नामांकन की भी उम्मीद है. रविवार रात को अमेरिका में प्रसारित गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का भारत में सोमवार को लायंसगेट प्ले पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Golden Globes 2025 Payal Kapadia film All We Imagine As Light loses to Emilia Perez
Short Title
Golden Globes 2025 से बाहर हुई All We Imagine As Light, Payal Kapadia को इस फिल्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
All We Imagine As Light
Caption

All We Imagine As Light

Date updated
Date published
Home Title

Golden Globes 2025 से बाहर हुई All We Imagine As Light, Payal Kapadia को इस फिल्म से मिली मात

Word Count
566
Author Type
Author