डीएनए हिंदी: शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस (Shah Rukh Khan Swades) में लीड रोल निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने भले ही शोबिज छोड़ दिया पर वो बीते दिन हुए एक हादसे के कारण चर्चा में आ गई हैं. बीते दिनों वो और उनके पति विकास ओबेरॉय (Gayatri Joshi husband Vikas Oberoi) इटली में हुए एक दुर्घटना के बाद खबरों में हैं. इस हादसे में वो दोनों तो बच गए पर एक बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई. अब खबर है कि गायत्री अपने पति के साथ भारत वापस आ गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय इटली में हुए कार हादसे को लेकर खबरों में हैं. इस कार दुर्घटना के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि सार्डिनिया सुपरकार टूर के दौरान एक कैंपेरवन से आगे निकलने की कोशिश में कई लक्जरी कारें टकराती हैं. इसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई. इस बीच, गायत्री जोशी और विकास ओबेरॉय बिना किसी बड़ी चोट के कार दुर्घटना में बच गए.
कुछ रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि सड़क दुर्घटना में दोषी पाए जाने पर गायत्री के पति को 7 साल तक की जेल हो सकती है. हालांकि उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है और वो भारत वापस आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की एक्ट्रेस गायत्री जोशी के पति की कार का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में स्विस दंपति की मौत
विकास ओबेरॉय ओबेरॉय रियल्टी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. ओबेरॉय ग्रुप ने कपल की सुरक्षा के बारे में एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है 'हमारे अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विकास ओबेरॉय और उनकी पत्नी गायत्री ओबेरॉय इस हफ्ते की शुरुआत में इटली के सार्डिनिया में एक कार दुर्घटना में घायल हो गए. वो सुरक्षित हैं और आज मुंबई लौट आए हैं.'
ये भी पढ़ें: Adipurush विवाद के बीच वायरल हुआ Shah Rukh Khan का 'रामलीला सीन', वीडियो देख लोग बोले 'इन्हें ही राम बना देते'
वहीं इटालियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास ओबेरॉय के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मामले की जांच चल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कार हादसे के बाद पति के साथ देश लौटीं Shah Rukh Khan की एक्ट्रेस गायत्री जोशी, ऐसी हुई हालत