डीएनए हिंदी: टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की मोस्ट अवेटेड फिल्म गणपथ(Ganapath) का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में टाइगर के साथ अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), कृति सेनन(Kriti Sanon) नजर आने वाले हैं. वहीं, फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे साल 2070 में सेट किया गया है. फिल्म एक्शन से भरपूर है, जिसमें टाइगर मसीहा के अवतार में नजर आने वाले हैं.
गणपथ का टीजर काफी दमदार लग रहा है. इसकी शुरुआत में दिखाया जाता है कि टाइगर श्रॉफ योग की मुद्रा में बैठे हुए हैं. वहीं, आगे दिखाते हैं कि कुछ लोगों को लगातार गोलियों से मारा जाता है. इस बीच अमिताभ बच्चन का बैकग्राउंड में डायलॉग आता है और कहते हैं कि ये लड़ाई तब तक मत लड़ना जब तक हमारा योद्धा न आ जाए.
ये भी पढ़ें- Tiger Shroff के साथ काम करने की 'अफवाह' को Rashmika Mandana ने बताया सच, मगर क्या है इसकी सच्चाई?
दमदार एक्शन अवतार में दिखे टाइगर
इसके बाद आगे दिखाते हैं कि भारी संख्या में कुछ लोग टाइगर के पास पहुंचते हैं एक एक कर लोगों को मारना शुरू करता है. वहीं आगे दिखाते हैं कि टाइगर फाइटिंग रिंग में है. उसके बाद टाइगर और कृति का एक्शन अवतार दिखाया जाता है. इस बीच अमिताभ बच्चन का फिल्म में लुक कैसा रहने वाला है ये भी दिखाया जाता है. वहीं, आखिर में टाइगर कहते हैं कि जब अपनों पर बात आती है तो मेरी हट जाती है.
ये भी पढ़ें- Disha Patani को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को लाइक करते हैं Tiger Shroff, कबूल की सिंगल होने की बात
फैंस ने जमकर की गणपथ की तारीफ
वहीं, फैंस टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं टीजर से काफी इंप्रेस हूं.मुझे उम्मीद नहीं थी कि टीज़र इतना अच्छा होगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कुछ अच्छा बनाया है, या कम से कम कोशिश तो की है, वीएफएक्स अच्छा है. मैं इसके लिए थिएटर जा रहा हूं. वहीं, अन्य ने लिखा- इस टीज़र ने मुझे पूरी तरह से हैरान कर दिया, मैंने नहीं सोचा था कि यह एक साइंस-फिक्शन/एक्शन होगा. बिल्कुल अनएक्सपेक्टिड. वहीं, एक और यूजर ने लिखा-हर एक सीन से मेरे रोंगटे खड़े हो गए, खासकर आसमान में दिखाए गए गणपति जी के सीन से.
पांच भाषाओं में 20 दिसंबर को रिलीज होगी गणपथ
फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट ने गुड कंपनी के साथ मिलकर किया है. विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है. यह फिल्म दशहरा से पहले 20 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ganapath Teaser: रिलीज हुआ Tiger Shroff-kriti Sanon की साइंस फिक्शन फिल्म का टीजर, एक्शन अवतार में दिखे एक्टर्स