डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. किसी की शूटिंग चल रही है तो कोई रिलीज के लिए तैयार है. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol), अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. धमाकेदार टीजर के बाद इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में 66 की उम्र में 'तारा सिंह' (Tara Singh) ने कमाल कर डाला है. इस ट्रेलर में फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिली है.
गदर 2 के ट्रेलर की शुरुआत 'तारा' और 'सकीना' की हैप्पी फैमिली से होती है. हालांकि, इस परिवार की खुशियों पर ग्रहण तब लगता है जब पाकिस्तान में दोनों का बेटा मुसीबत में फंस जाता है. ट्रेलर में तारा सिंह अपने बेटे को बचाने के मिशन पर निकला है और इस दौरान उसे कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. तारा सिंह अपने बेटे को बचा पाता है या फिर उसका बेटा बेटा छीन लिया जाएगा? ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा. फिल्म में दमदार सीन के साथ- साथ दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
ये भी पढ़ें- Gadar 2 से जुड़ी वो बातों जो हिला देगी आपका दिमाग, ट्रेलर रिलीज से पहले जानें अहम बातें
बता दें कि 'गदर 2' में सनी, अमीषा और उत्कर्ष के अलावा सिम्रत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और गौरव चोपड़ा जैसे कई बड़े स्टार्स हैं. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. 'गदर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी और ये 2001 की फिल्म 'गदर' की सीक्वल है तो दिखाया जाएगा कि इतने सालों में तारा और सकीना की जिंदगी में क्या कुछ हुआ.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 Starcast Fees: 'गदर 2' के लिए इतनी रकम लेकर 'तारा सिंह' बने Sunny Deol, आधी से भी कम है Amisha Patel की फीस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gadar 2 Trailer: Sunny Deol ने 66 की उम्र में किया ऐसा एक्शन, रोंगटे खड़े कर देगा ये सीन