डीएनए हिंदी: सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी कारण फिल्म को लेकर इंटरनेट पर काफी बज है. लोग तारा सिंह (Tara Singh) और सकीना (Sakina) की लव स्टोरी को एक बार फिर देखने के लिए बेताब हैं. इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि 22 साल पहले उनकी फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar 1) को लेकर बॉलीवुड में कई लोगों ने हाथ खींच लिए थे. सब एक एक कर उनका साथ छोड़ गए पर जनता ने उनका साथ दिया और ये फिल्म सुपरहिट हो गई.
गदर 2 के प्रमोशन के सिलसिले में सनी देओल और अमीषा पटेल टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा शो पहुंचे. इससे जुड़ी कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी दौरान एक्टर ने बताया कि 22 साल पहले आई गदर की रिलीज से पहले बॉलीवुड ने उनसे मुंह मोड़ लिया था. शो में जब सनी देओल से पूछा गया कि गदर 2 की रिलीज से पहले वो कैसा महसूस कर रहे हैं तो इसपर एक्टर कहते हैं कि वो काफी एक्साइटेड हैं और घबराए हुए भी हैं.
इसके बाद एक्टर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब 22 साल पहले गदर रिलीज होने वाली थी तो इंडस्ट्री के लोगों ने इसे नकार दिया था लेकिन जब दर्शकों ने इसे शानदार रिस्पॉन्स दिया तो हर कोई बदल गया.
सनी देओल ने कहा 'एक्साइटमेंट है लेकिन घबराहट भी है. जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब इंडस्ट्री में हर कोई... (अंगूठे नीचे का इशारा किया) लेकिन आप लोगों ने जैसे उठाया, सब के सब पलट गए.'
ये भी पढ़ें: Gadar 2 में Nana Patekar की धमाकेदार एंट्री, रोल के बारे में सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे फैंस
15 जून साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में हाउसफुल रही. फिल्म ने उस समय 134 करोड़ कमाए थे जो अपने में ही एक रिकॉर्ड था. वहीं अब इस फिल्म की अगली कड़ी को लेकर स्टार्स और मेकर्स काफी एक्साइटेड हैं. लोगों को इंतजार है कि फिल्म उसी तरह की कमाई कर सकेगी या नहीं.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol ने गदर में कहां उखाड़ा था हैंडपंप? Ameesha Patel ने दिखा दी वह जगह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब गदर के खिलाफ हो गया था बॉलीवुड, 'तारा सिंह की दहाड़' ने यूं बदले थे हालात