डीएनए हिंदी: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) जबरदस्त सुर्खियों में है. फिल्म इसी महीने की 11 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. बीते दिनों फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) रिलीज हुआ था जिसके बाद फिल्म को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है. इसी बीच रिलीज होने से 10 पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग (Gadar 2 advance booking) शुरू हो गई है जिसको देख कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा देगी.
Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स सिनेपोलिस ने गदर 2 के पहले दिन के लिए 1800 टिकट बेच दिए हैं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगभग 700 टिकट मूवीमैक्स पर बिक चुके हैं, जबकि मिराज सिनेमाज पर पहले दिन के लिए 500 टिकट बुक हो चुके हैं.
वहीं गदर 2 सिंगल स्क्रीन पर धमाल मचा देगी. सोमवार को ही सिंगल स्क्रीन पर एक दिन के अंदर 1000 टिकटें बिक चुके थे. 'फूल' नाम के एक पटियाला थिएटर ने अकेले 100 टिकटें बेची हैं. इन नंबरों के आने से गदर 2 का बॉक्स ऑफिस धमाकेदार लग रहा है. फिल्म कई रिकॉर्ड भी बना सकती है.
ये भी पढ़ें: Gadar 2: रियल लाइफ 'फीमेल तारा सिंह' पर फिदा हुए डायरेक्टर, कर डाला ये बड़ा वादा
साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में तारा सिंह के जबरदस्त एक्शन और अपने प्यार सकीना के लिए उसकी दीवानगी को फैंस आज तक भूल नहीं पाए हैं. यही वजह है कि जब फिल्म के सीक्वल बनने की बात सामने आई तो फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा. वहीं, गदर 2 के रिलीज होने में कुछ ही वक्त बचा है तो इससे फैंस की खुशी चार गुना और बढ़ गई. फैंस फिल्म के रिलीज होने का एक-एक दिन गिन रहे हैं.
आपको बता दें कि गदर 2 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में दो सुपरस्टार्स की टक्कर देखने लायक होगी.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 Trailer: Sunny Deol ने 66 की उम्र में किया ऐसा एक्शन, रोंगटे खड़े कर देगा ये सीन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी गदर 2, फिल्म को मिली धांसू एडवांस बुकिंग