लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) के निर्देशन में बनी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) अपनी रिलीज के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल संभाजी के किरदार में नजर आए हैं. वहीं मूवी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका में और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) मुगल सम्राट औरंगजेब के रोल में. फिल्म की लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. इन सभी के बीच अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छावा को टैक्स फ्री करने की रिक्वेस्ट की है.
दरअसल, FWICE ने रिक्वेस्ट में कहा, '' छावा महान मराठा संभाजी महाराजे के बलिदान, बहादुरी, निस्वार्थता और कर्तव्य की भावना की अविश्वसनीय कहानी को दिखाती है. फिल्म को सभी एज ग्रुप के लोग खूब सराहा रहे हैं और युवा फिल्म में दर्शाई गई कहानी से भी काफी प्रभावित हैं. हम अपील करते हैं कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे क्योंकि इस महान मराठा राजा की विरासत और साहस को आने वाली पीढ़ियों को पता होना चाहिए. हमारी सरकार धर्मो रक्षति रक्षितः में दृढ़ता से भरोसा करती है. यह फिल्म महान मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन की कहानी के माध्यम से बिल्कुल उसी भावनाओं को दिखाती है.यह सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों तक पहुंचनी चाहिए. FWICE ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है और उनसे हिंदी फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal से Rashmika Mandanna तक, जानें Chhaava के लिए स्टार्स ने ली कितनी फीस
तरण आदर्श ने शेयर किया था फिल्म का बॉक्स ऑफिस
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 121.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसने इस साल की अन्य रिलीज फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, '' छावा में है धमाकेदार, जबरदस्त वीकेंड छावा ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी, 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर शानदार शुरुआती सप्ताह दर्ज किया. छावा एक पीरियड ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज की पौराणिक कहानी को दिखाती है. विक्की कौशल ने मराठा शासक के रूप में अपनी भूमिका से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है.
यह भी पढ़ें- Chhaava ही नहीं, मुगल काल की कहानी बयां करती हैं ये 5 बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस
विक्की कौशल ने फिल्म के किरदार पर कही ये बात
वहीं, बीते दिनों एनएनआई से छावा को लेकर बात करते हुए विक्की ने स्वीकार किया था छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाना उनकी अब तक की सबसे मुश्किल किरदारों में से एक थी. उन्होंने कहा, '' ऐसे ऐतिहासिक शख्सियत की भूमिका निभाने के लिए बहुत अधिक अनुशासन की जरूरत होती है, और अनुशासन कठिन है. गर आप अनुशासन के आदी नहीं हैं, जहां मैं था, तो यह बहुत चैलेंजिंग हो जाता है क्योंकि यह सिर्फ एक महीने की कमिटमेंट नहीं है, यह डेढ़ से दो साल का कमिटमेंट है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vicky Kaushal Chhaava विक्की कौशल छावा
FWICE ने महाराष्ट्र सरकार से की विक्की कौशल की Chhaava को टैक्स फ्री करने की मांग