पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही घंटों बाद उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद से देशभर में लोग काफी दुखी हैं. उन सभी के बीच बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. कई बॉलीवुड सितारों ने मनमोहन सिंह के निधन के बाद दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावुक श्रद्धांजलि दी. एक्स (ट्वीटर) पर कपिल ने मनमोहन सिंह के साथ अपनी एक मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार और अखंडता और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और आशा की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया. शांति में रहें, डॉ. सिंह. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.

सनी देओल ने जताया दुख

अभिनेता सनी देओल ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया. एक एक्स पोस्ट में उन्होंने मनमोहन सिंह को एक "दूरदर्शी नेता" के रूप में याद किया. उन्होंने लिखा-भारत के आर्थिक विकास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र के विकास में उनकी बुद्धिमत्ता, निष्ठा और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, मेरी हार्दिक संवेदना. RIP Dr मनमोहन सिंह.

रवि किशन ने किया पोस्ट

भोजपुरी  स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.'

यह भी पढ़ें- Baby john: वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही स्ट्रगल, कमाई में आई भारी गिरावट

रणदीप हुड्डा ने दी मनमोनहन सिंह को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी पोस्ट कर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने लिखा है, ''भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख हुआ, जिनके गरिमामय नेतृत्व और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और सत्यनिष्ठा को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ॐ शांति डॉ.मनमोहन सिंह.

यह भी पढ़ें- Salman Khan ने दिखाई Sikandar की पहली झलक, टीजर रिलीज की बताई डेट

संजय दत्त ने किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर मनमोहन सिंह की फोटो पोस्ट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा-डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। भारत के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

Sanjay dutt Insta Story.

दिलजीत ने भी किया मनमोहन सिंह को लेकर पोस्ट

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व पीएम की पोस्ट कर लिखा ' ओह वाहे गुरु'.

Diljit Dosanjh Insta Story

जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने जताया दुख

बॉलीवुड कपल जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया है. रितेश ने लिखा है, 'आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. वह व्यक्ति जिसने भारत के आर्थिक विकास को गति दी. वह गरिमा और विनम्रता का प्रतीक थे. हम उनकी विरासत के सदैव ऋणी रहेंगे. उनकी आत्मा को शाश्वत महिमा मिले, धन्यवाद श्री मनमोहन सिंह जी. वहीं, एक्ट्रेस जेनेलिया ने लिखा-हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एक राजनेता, अर्थशास्त्री और एक सच्चे देशभक्त, वह अपने पीछे राष्ट्र के प्रति ईमानदारी, बुद्धिमत्ता और निस्वार्थ सेवा की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी आत्मा को शांति मिलें.

Riteish, Genelia Insta Story

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Former Pm Dr Manmohan Singh Death Bollywood Celebs Pays Tribute To Him Kapil sharma Sunny Deol Diljit Dosanjh Ravi Kishan
Short Title
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, इन सेलेब्स ने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Former PM Dr.Manmohan Singh, Kapil sharma
Caption

Former PM Dr.Manmohan Singh, Kapil sharma

Date updated
Date published
Home Title

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Word Count
842
Author Type
Author