Forbes 30 Under 30 Asia List: फोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट बॉलीवुड के दो स्टार्स की एंट्री हो गई है. जी हां, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) हैं. दोनों ने अपनी एक्टिंग और फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री पर गहरी छाप छोड़ी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर खुशी को बयां किया है. दोनों ने देश का नाम रोशन किया है.
एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 2019 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. तब से वो 11 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अप्रैल में, अनन्या पांडे को Chanel का पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. एक्ट्रेस ने इन कुछ सालों में अपनी एक्टिंग और स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 26 मिलियन फॉलोअर हैं.
बात करें ईशान खट्टर की तो वो बॉलीवुड में अपने कदम जमा चुके हैं. उन्होंने 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री की थी. हालांकि वो 2017 में माजिद मजीदी के बियॉन्ड द क्लाउड्स में अपने रोल के लिए जाने जाते हैं. वहीं पिछले साल वो निकोल किडमैन के साथ 'द परफेक्ट कपल' में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: 35 साल पहले इस एक्ट्रेस ने दी ब्लॉकबस्टर फिल्म, आज तक नहीं मिली उसकी पूरी फीस, खुलासा कर देगा हैरान
Kesari 2 को लेकर चर्चा में हैं Ananya Panday
केसरी 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लोगों को ये मूवी काफी पसंद आई है. फिल्म में एक्ट्रेस ने दिलरीत गिल की भूमिका निभाई है. फिल्म अक्षय कुमार और आर माधवन लीड रोल में हैं. इसमें अनन्या की एंक्टिंग की काफी तारीफें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: 59 के Salman Khan की बात करते हैं, 70 साल के Kamal Hasan इन हसीनाओं के साथ कर चुके हैं रोमांस
The Royal में दिखे Ishaan Khatter
ईशान खट्टर की वेब सीरीज द रॉयल्स हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई. उनके साथ इसमें एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी हैं. ये सीरीज राजसीपन और महत्वाकांक्षा और लव स्टोरी पर बनी है. इसे मिले जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Forbes 30 Under 30 Asia list
Ananya Panday ने Forbes की इस लिस्ट में की एंट्री, एक्टर ईशान खट्टर ने भी बनाई जगह