विश्वनाथ, कर्ज, विधाता, कर्मा, राम लखन जैसी तमाम सुपरिहट बनाने वाले फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) की तबियक बिगड़ गई थी. शनिवार देर शाम खबरें आईं कि बांद्रा के लीलावती अस्पताल में निर्देशक को भर्ती (Subhash Ghai Hospitalized) कराया गया था. सुभाष घई के परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा कि निर्देशक को नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था और वो ठीक हैं.

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभाष घई को बोलने में कठिनाई और याददाश्त खोने की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. उन्हें बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, निर्माता के प्रवक्ता ने बताया है कि उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था और फिलहाल वह बिल्कुल ठीक हैं.

फिल्ममेकर के सूत्र ने एएनआई को बताया 'चिंता की कोई बात नहीं है. हम हर साल ऐसा करते हैं क्योंकि सभी जांच करना महत्वपूर्ण है और उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण, हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराते हैं ताकि डॉक्टर सभी टेस्ट ठीक से कर सकें. वह बिल्कुल ठीक हैं.

ये भी पढ़ें: अपनी ही फिल्मों में Cameo कर चुके हैं ये 9 Directors

वहीं बीते दिनों सुभाष घई भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 55वें संस्करण में शामिल हुए थे. इसकी कई झलक उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की है. वहीं पिछले महीने उन्होंने ऐलान किया था कि अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म एतराज के सीक्वल पर काम हो रहा है. 20 साल पहले आई इस फिल्म को सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया था.

ये भी पढ़ें: हिट है बॉलीवुड की ये टॉप 10 एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी

बना चुके हैं कई हिट फिल्में
वो रोमांटिक, म्यूजिकल, थ्रिलर, देशभक्ति समेत हर तरह की फिल्में बना चुके हैं. उनकी चर्चित फिल्मों में कालीचरण, विश्वनाथ, कर्ज, विधाता, हीरो, मेरी जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस, ताल और यादें शामिल है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Filmmaker Subhash Ghai admitted Mumbai Lilavati Hospital routine checkup health update after hospitalization
Short Title
अब कैसी है फिल्ममेकर सुभाष घई की हालत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Subhash Ghai
Caption

Subhash Ghai 

Date updated
Date published
Home Title

अब कैसी है फिल्ममेकर सुभाष घई की हालत, बीती रात अस्पताल में हुए थे भर्ती

Word Count
334
Author Type
Author