डीएनए हिंदी: कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और किसी न किसी कारण चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, कार्तिक इन दिनों एक्ट्रेस तारा सुतारिया(Tara Sutaria) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल बीते दिन कार्तिक और तारा को एक साथ देखा गया था. इसके बाद दोनों को देख कर आशिकी 3 को लेकर रूमर्स उड़ने लगी हैं. लोगों का मानना है कि मेकर्स कार्तिक और तारा को आशिकी 3(Aashiqui 3) में साथ लाने वाले हैं. हालांकि इन खबरों को लेकर हाल ही में अनुराग बसु(Anurag Basu) ने रिएक्ट किया है.
दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान अनुराग बसु ने कार्तिक आर्यन के साथ तारा सुतारिया की आशिकी 3 में कास्टिंग को लेकर इनकार किया है. उन्होंने बताया कि नहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस को अभी तक फाइनलाइज नहीं किया गया है. वह सब कुछ सिर्फ अटकले हैं. वहीं, तारा को लेकर पूछे जाने पर अनुराग बसु ने साफ मना किया है, कि तारा को फाइनल नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Aashiqui 3: Kartik Aaryan के साथ रोमांस करेंगी ये TV Queen? पहले वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
अभी तक आशिकी के दोनों पार्ट हुए हिट
आपको बता दें कि आशिकी फ्रेंचाइजी की पहली और दूसरी फिल्म हिट रही थी. जिसमें से सबसे पहली फिल्म साल 1990 में आई थी और इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नजर आए थे. वहीं, इसका दूसरा पार्ट साल 2013 में आया था.इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे. फिल्म एक बड़ी हिट थी. वहीं, तीसरे पार्ट को लेकर लोग अटकले लगा रहे थे कि कार्तिक और तारा साथ आने वाले हैं. हालांकि इन अटकलों को निर्माताओं ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सारा-अनन्या को छोड़ इस हसीना के साथ डिनर करने पहुंचे Kartik Aaryan, इस फिल्म में कर सकते हैं रोमांस
कार्तिक-तारी की उड़ी डेटिंग की अफवाह
वहीं, आपको बता दें कि बीते दिन कार्तिक आर्यन और तारी सुतारिया को डिनर डेट के लिए एक साथ देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके साथ ही लोगों का मानना है कि कार्तिक और तारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि कपल ने इन रूमर्स पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.
जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक के काम को लेकर बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म सत्य प्रेम की कथा में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. वहीं, कार्तिक इन दिनों फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है, जो कि अगले साल रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आशिकी 3 पर सामने आई बड़ी अपडेट, लीक हो गई Kartik-Tara के रोमांस की पहली झलक?