फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 (Filmfare OTT Awards 2024) रविवार 1 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया गया था. अवॉर्ड शो में 1 अगस्त 2023 और 31 जुलाई 2024 के बीच भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई बेस्ट फिल्मों और सीरीज को अवॉर्ड मिला है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है और दिलजीत दोसांझ को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं, करीना कपूर खान ने भी फिल्म जाने जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा रेलवे मेन को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड मिला और राजकुमार राव, गगन देव रियार, मनीषा कोईराला और गीतांजलि कुलकर्णी ने वेब सीरीज लिस्ट में टॉप परफॉर्मेंस का अवॉर्ड जीता है.
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये 9 एक्टर्स
यहां देखें विनर्स लिस्ट
बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजिनल) का अवॉर्ड अमर सिंह चमकीला को मिला है.
बेस्ट डायरेक्टर (वेब ओरिजनल फिल्म): इम्तियाज अली - अमर सिंह चमकीला
बेस्ट एक्टर (पुरुष, वेब ओरिजनल फिल्म): दिलजीत दोसांझ - अमर सिंह चमकीला
बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल कैटेगरी में करीना कपूर को फिल्म जाने जान के लिए अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर वेब ओरिजनल फिल्म: जयदीप अहलावत - फिल्म महाराज
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल, वेब ओरिजनल फिल्म): वामीका गब्बी - फिल्म खुफिया
बेस्ट म्यूजिक एल्बम: एआर रहमान को फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए अवॉर्ड मिला है.
Critics च्वाइस बेस्ट फिल्म में जाने जान ने बाजी मारी है.
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर (पुरुष): जयदीप अहलावत - जाने जान
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस (महिला): अनन्या पांडे - खो गए हम कहां
यह भी पढ़ें- जब सिर पर पल्लू रख Filmfare Awards में पहुंची थी हसीनाएं, दिखा राजेंद्र और दिलीप का अनोखा अंदाज, Video
वेब सीरीज कैटेगरी
बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन
बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी - काला पानी
बेस्ट एक्टर (पुरुष, ड्रामा): गगन देव रियार - स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल,ड्रामा): मनीषा कोइराला - हीरामंडी: द डायमंड बाजार
बेस्ट एक्टर (पुरुष, कॉमेडी): राजकुमार राव - गन्स एंड गुलाब
बेस्ट एक्ट्रेस (महिला, कॉमेडी): गीतांजलि कुलकर्णी - गुल्लक सीजन 4
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (पुरुष, ड्रामा): आर माधवन - द रेलवे मेन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (पुरुष, कॉमेडी): फैसल मलिक - पंचायत सीजन 3
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (महिला, ड्रामा): मोना सिंह - मेड इन हेवन सीज़न 2
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (महिला, सीरीज़): निधि बिष्ट - मामला लीगल है
बेस्ट कॉमेडी (सीरीज): मामला लीगल है
बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजनल सीरीज: द हंट फॉर वीरप्पन
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (सीरीज): अज निदिमोरु, कृष्णा डीके, और सुमन कुमार - गन्स एंड गुलाब्स
क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट सीरीज़: गन्स एंड गुलाब्स
क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट डायरेक्टर: निखिल आडवाणी - मुंबई डायरीज़ सीज़न 2
क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर (पुरुष): के के मेनन - बंबई मेरी जान
क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस (महिला): हुमा कुरैशी - महारानी सीजन 3
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Filmfare OTT Awards 2024 Winner List: फिल्मफेयर में छाए दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर के हाथ लगा ये बड़ा अवॉर्ड