अनुभवी फिल्म फोटोग्राफर पत्रकार प्रदीप बांदेकर (Pradeep Bandekar) का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनके घर पर निधन हो गया है. बांदेकर एक बड़े फोटोग्राफर जर्नलिस्ट थे और वह बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), धर्मेंद्र (Dharmendra) और संजय दत्त (Sanjay Dutt)के फेवरेट थे. बता दें कि वह अपने 70 के दशक में चल रहे थे.
पवई स्थित उनके घर पर देर रात 2.30 बजे उनका निधन हो गया था. रविवार को वह एक फैमिली डिनर से घर वापस लौटे थे, जिसके बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी. उसके बाद उनके बेटे प्रथमेश उन्हें तुरंत अस्पताल में ले गए, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस बारे में जानकारी डॉक्टर ने पीटीआई को दी. उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही.
यह भी पढ़ें- क्या Palak Tiwari कर रही हैं Ibrahim Ali Khan को डेट? Shweta Tiwari ने बताया सच
चार दशकों तक प्रदीप ने किया काम
बता दें कि बांदेकर मुंबई मीडिया सर्किट का एक जाना माना नाम थे. उन्हें फोटोग्राफी करते हुए चार दशक से ज्यादा का समय बीत चुका था. उन्होंने शहर के कई बड़े समाचार पत्रों के लिए काम किया है. वहीं प्रदीप के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स काफी दुखी हैं और उन्होंने श्रद्धांजलि दी है.एक्टर अजय देवगन, बिपाशा बसु और नील नितिन मुकेश ने भी बांदेकर के निधन पर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ें- कभी B-Grade फिल्मों में अदाएं बिखेर चुकी हैं टॉप Actresses, खूब दिए थे Bold सीन
अजय देवगन ने प्रदीप बांदेकर को दी श्रद्धांजलि
एक्टर अजय देवगन ने पोस्ट कर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- प्रदीप बांदेकर जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है, हमारे परिवार के साथ उनका दशकों पुराना रिश्ता रहा है, उन्हें बहुत याद किया जाएगा और प्यार से याद किया जाएगा. ओम शांति. RIP प्रदीप जी.
Pradeep Bandekar ji’s passing is a personal loss…His decades-long bond with our family goes beyond the lens….He will be dearly missed and fondly remembered. Om Shanti🙏🏼 pic.twitter.com/faer1ewcpg
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 11, 2024
बिपासा और नील नीतिन मुकेश ने किया पोस्ट
इसके अलावा बिपासा बसु ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा- प्रदीप जी आप बहुत याद आएंगे. दूसरी ओर नील नितिन मुकेश ने लिखा- रेस्ट इन पीस.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फिल्म फोटोग्राफर Pradeep Bandekar का हार्ट अटैक से हुआ निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि