ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर (Fighter) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की पर अब इसका कलेक्शन (Fighter box office collection) धीरे धीरे कम हो रहा है. वहीं फिल्म विवादों में भी फंस चुकी है. एक सीन को लेकर मेकर्स को लीगल नोटिस (Fighter controversy) भेज दिया गया था. इस सीन में ऋतिक और दीपिका ने आर्मी की यूनिफॉर्म पहनी थी और किस कर रहे थे. इसपर आपत्ति जताते हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया गया. इस पूरे मामले पर फाइटर के डायरेक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है.

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर के खिलाफ एक IAF अधिकारी ने हाल ही में आपत्ति जताई थी और इस किसिंग सीन को अपमानजनक बताया था. फिल्म के निर्देशक ने अब आरोपों का जवाब दिया है और कहा है कि उन्होंने फाइटर को IAF के साथ मिलकर शूट किया है. ईटाइम्स से बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने आरोपों से इनकार किया और कहा 'आईएएफ फिल्म में एक बड़ा सहयोगी भागीदार रहा है. ये फिल्म आईएएफ के साथ सावधानीपूर्वक प्रक्रियाओं से गुजरी है, स्क्रिप्ट प्रस्तुत करने से लेकर प्रोडक्शन प्लानिंग तक. फिल्म के रिलीज से पहले सेंसर ने इसे देखा, इसे IAF ने फिर से देखा, सेंसर के बाद फिल्म की समीक्षा की, और फिर हमें NOC सर्टिफिकेट मिला.'

Siddharth Anand ने आगे कहा 'जिस शख्स ने एक सीन के बारे में चिंता जताई है और एक IAF अधिकारी होने का दावा किया है, हमने उसकी टीम से जांच की है. उन्होंने हमें बताया है कि ऐसा कोई भी शख्स IAF के तहत मौजूद नहीं है. इसलिए हमें नहीं पता कि कौन है जो ऐसा कर रहा है.'

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan और Deepika Padukone ने आर्मी यूनिफॉर्म में किया ऐसा काम, Fighter को मिला लीगल नोटिस

बता दें कि असम में पोस्टेड विंग कमांडर सौम्य दीप दास (ऑफिसर्स मेस, वायु सेना स्टेशन तेजपुर) ने Fighter के डायरेक्टर को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें उस सीन पर आपत्ति जाहिर की गई है जिसमें दीपिका और ऋतिक रोमांटिक होते दिख रहे हैं और दोनों ने किसिंग सीन में सेना की वर्दी पहनी हुई है. सेना के एक वरिष्ठ रिटायर्ड अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए बताया है कि इस तरह के केसेस को लेकर कोई नियम तो नहीं है लेकिन वर्दी का सम्मान करना हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
fighter hrithik roshan deepika padukone kiss scene controversy Siddharth Anand reacts IAF officer legal notice
Short Title
Hrithik Roshan और Deepika Padukone के किसिंग सीन पर हुआ विवाद,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fighter Controversy
Caption

Fighter Controversy

Date updated
Date published
Home Title

Hrithik Roshan और Deepika Padukone के किसिंग सीन पर हुआ विवाद, सिद्धार्थ आनंद ने तोड़ी चुप्पी

Word Count
426
Author Type
Author