पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) स्टारर फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट (The Legend of Maula Jatt) काफी चर्चा में है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर इसे भारत में राजनीतिक दलों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कई राजनीतिक दलों का कहना है कि वे फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे.

दरअसल, द महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कहा है कि वे देश में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. MNS सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एएनआई से बातचीत की और कहा कि, '' वे भारत में किसी भी पाकिस्तानी फिल्म या एक्टर को परफॉर्म नहीं करने देंगे''. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अन्य राज्यों के लोगों से भी फिल्म की रिलीज का विरोध करने का आग्रह किया है. खोपकर ने एएनआई से कहा कि, '' यह फिल्म रिलीज नहीं होगी. सिर्फ यह फिल्म ही नहीं, हम भारत में किसी भी पाकिस्तानी फिल्म या एक्टर को रिलीज नहीं करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो कड़ा आंदोलन होगा.

यह भी पढ़ें- भारत में इन 10 पाकिस्तानी एक्टर्स की है जबरदस्त फैन फॉलोइंग

खोपकर ने जताया विरोध

खोपकर ने आगे कहा कि, '' मैं दूसरे राज्यों के लोगों और पार्टियों से भी अपील करता हूं कि वे अपने राज्यों में इसका विरोध करें. हमारे सैनिक सीमाओं पर मर रहे हैं और हमारे शहरों पर हमले हो रहे हैं, हमें यहां पाकिस्तानी एक्टर्स की क्या जरूरत है, क्या हमारे यहां भरपूर टैलेंट नहीं है? सिनेमा मालिकों को संभावित परिणामों के बारे में वॉर्निंग देते हुए खोपकर ने आगे कहा कि, '' सिनेमा मालिकों को अच्छी तरह से पता है कि उनके थिएटर्स में कांच बहुत महंगा है, हम किसी भी पाकिस्तानी एक्टर को पीटेंगे, जो भारत आने की हिम्मत करेगा, कला और राजनीति अलग-अलग हैं, लेकिन हम अपने सैनिकों की कीमत पर कला नहीं चाहते हैं, हम उन्हें आने नहीं देंगे.

यह भी पढ़ें- Fawad Khan के हैं तगड़े वाले फैन, तो कतई ना मिस करें उनके ये 8 HIT शो

इसके आगे खोपकर ने कहा, '' इसे एक धमकी के रूप में लिया जाना चाहिए, पिछले सप्ताह तक हमले हुए और पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में देखेंगे? कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है? हम उन्हें अपने पैर नहीं जमाने देंगे, हम उन्हें तोड़ देंगे.''

कई भारतीय फिल्मों में काम कर चुके हैं फवाद और माहिरा

बता दें कि साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों पर बैन लगा दिया गया था. नवंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के कलाकारों के भारत में काम करने या परफॉर्म करने पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था. फवाद और माहिरा दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. फवाद ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत, कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं माहिरा खान शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आ चुकी हैं. इसके बाद हालांकि वह किसी और बॉलीवुड फिल्म में दिखाई नहीं दी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Fawad Khan Starrer The Legend of Maula Jatt lands in trouble MNS opposes film release in India
Short Title
Fawad Khan की फिल्म The Legend of Maula Jatt की रिलीज डेट पर लटकी तलवार, MNS ने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Legend of Maula Jatt
Caption

The Legend of Maula Jatt

Date updated
Date published
Home Title

Fawad Khan की फिल्म The Legend of Maula Jatt की रिलीज डेट पर लटकी तलवार, MNS ने जताया विरोध

Word Count
537
Author Type
Author