Abir Gulal Teaser: पाकिस्तान के मोस्ट पॉपुलर एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड में वापसी हो गई है. एक्टर ने फिल्म ए दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil) के ठीक 8 साल बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी की है. दरअसल, एक्टर फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulal) के साथ हिंदी सिनेमा में फिर से नजर आएंगे. इस फिल्म में वह वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. तो चलिए जानते हैं फिल्म के बारे में.
दरअसल, वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म अबीर गुलाल का टीजर शेयर किया है. इस टीजर की शुरुआत फवाद खान से होती है और वह कार में बैठे हुए गाना गाते हैं. इस दौरान वह 1994 ए लव स्टोरी का गाना कुछ न कहो कुछ भी न कहो गा रहे थे. वहीं, उनके बराबर में वाणी कपूर बैठी थीं और वाणी उन्हें निहार रही होती हैं. फवाद खान इस दौरान बेहद रोमांटिक नजर आ रहे होते हैं. तभी वाणी कहती हैं अबीर सिंह फ्लर्ट कर रहे हो. इसपर फवाद कहते हैं तुम चाहती हो. इस टीजर को शेयर करते हुए वाणी ने कैप्शन में लिखा, '' इंतज़ार खत्म हुआ, अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस ला रहे हैं. एक बेहतरीन लेंस वाली फिल्म आर्ची लेंस. 9 मई को सिनेमाघरों में मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- Fawad Khan के हैं फैन तो जरूर देखें ये 5 Pakistani drama, भूल जाएंगे बॉलीवुड फिल्में
फवाद की वापसी से फैंस हुए खुश
फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' दुनिया ठीक हो रही है. यह एरा आखिरकार वापस आ गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, '' आखिरकार पसंदीदा शख्स वापस आ गया. तीसरे यूजर ने लिखा, '' फवाद, क्या बात है इतना बड़ा सरप्राइज.
यह भी पढ़ें- Mahira Khan से Fawad Khan तक, ये हैं पाकिस्तान के सबसे रईस एक्टर्स, जानें कितनी है नेटवर्थ
आखिरी बार ऐ दिल है मुश्किल में दिखे थे फवाद
आपको बता दें कि फवाद खान आखिरी बार फिल्म ए दिल है मुश्किल में नजर आए थे. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और इसमें वह अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के साथ दिखाई दिए थे. हालांकि 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन अब फवाद की वापसी से फैंस काफी खुश हैं.
अबीर गुलाल में नजर आएंगे ये कलाकार
वहीं, अबीर गुलाल फिल्म को लेकर बात करें तो यह इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार की गई है. इसका निर्देशन आरती एस बागड़ी. इस मूवी में लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी, राहुल वोरा, अमृत संधू, सुजॉय डे और देव अग्रवाल नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abir Gulaal, Fawad Khan-Vaani kapoor
Fawad Khan की हुई बॉलीवुड में वापसी, Abir Gulaal में Vaani Kapoor संग करेंगे रोमांस