डीएनए हिंदी: 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाना तो आप सभी ने सुना ही होगा. बॉलीवुड में ऐसे कई और गाने हैं जो पापा के लिए डेडिकेट किए गए हैं. कई ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें एक पिता का अहम रोल दिखाया गया है. जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे (Father's Day) के लिए समर्पित है. इस बार 19 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए अगर आप अपने पापा को गाने डेडिकेट करना चाहते हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है. हम आपको बताते हैं कि आप फादर्स डे के मौके पर कौन से गाने (Father's Day Songs) आपने पापा को डेडिकेट कर सकते हैं. 

1- पापा कहते हैं (Papa Kehte Hain)

पापा के नाम आए और आपके जहन में पापा कहते हैं गाना ना आए ये तो हो नहीं सकता. कयामत से कयामत कर का ये गाना आमिर खान पर फिल्माया गया है. ये फिल्म 1988 में आई थी पर इसका ये गाना सुपरहिट साबित हुआ और आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते हैं. इस गाने को उदित नारायण ने गाया है और बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे. 

2- तुझको ना देखूं तो (Tujhko Naa Dekhu Toh)

साल 1999 में आई फिल्म जानवर में ये गाना है. फिल्म में अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर की जोड़ी है. फिल्म के इस गाने में एक पिता का बच्चे के प्रति बेशुमार प्यार और फिक्र साफ नजर आता है.  

3- अकेले हम अकेले तुम (Akele Hum Akele Tum)

साल 1995 में आई फिल्म अकेले हम अकेले तुम में पिता और बेटे का बॉन्ड दिखाया गया है. इस गाने को उदित नारायण ने गाया है और बच्चे वाली लाइन उनके बेटे आदित्य नारायण ने गाए हैं. 

4- पापा मेरे पापा (Papa Mere Papa)

2005 में आई फिल्म मैं ऐसा ही हूं भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना दिखा पाई हो पर इस फिल्म का ये गाना लोगों के दिलों में बस गया. 

5- पापा जल्दी आ जाना (Papa Jaldi aa Jana)

1967 में आई फिल्म तकदीर में पापा जल्दी आ जाना गाना काफी इमोशनल गाना है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे बच्चे अपने पापा के जल्दी से आने का इंतजार करते हैं. इस गाने को दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था. इसका म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया है और बोल लिखे थे आनंद बक्शी ने. 

6- पिता से नाम है तेरा (Pitah Se Naam Hai Tera)

अक्षय कुमार की फिल्म बॉस में ये गाना बेहद इमोशनल है. इस गाने को सोनू निगम ने गाया है. इसमें मिथुन बने थे अक्षय के पिता.   

इस फादर्स डे अपने पापा को ये गाने जरूर डेडिकेट करें और इस दिन को और स्पेशल बनाएं. और उन्हें ये बताना ना भूलें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
father's day special bollywood songs that you can dedicated to your father
Short Title
Father's Day पर पापा से कहें दिल की बात,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Father's Day songs
Caption

Father's Day songs 

Date updated
Date published
Home Title

Father's Day को मनाएं और यादगार, पापा को डेडिकेट करें ये स्पेशल सॉन्ग