सोनू सूद (Sonu Sood) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह (Fateh Trailer) का ट्रेलर आज निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में सोनू सूद एक्शन अवतार में दिखाई दिए हैं. ट्रेलर की शुरुआत खून खराबे से हुई है. वहीं, फिल्म में सोनू सूद के साथ नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और विजय राज (Vijay Raaz)नजर आए हैं. फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के ट्रेलर पर.
फिल्म फतेह के ट्रेलर की शुरुआत सोनू सूद से होती है. जिसमें दिखाया जाता है कि वह पंजाब में अपनी शांति से भरी लाइफ जी रहे हैं. इस बीच उनके गांव की एक लड़की गुम हो जाती है. जिसकी तलाश में वो निकलते हैं. इस बीच नसीरुद्दीन की एंट्री होती है और वो कहते हैं कि तुम और हम ऐसी एजेंसी का हिस्सा थे, जहां से पहले एक फोटो आता था और, बाद में एक कॉल। कभी नहीं पूछा कि किसे और क्यों मारना है? सही हो या गलत बस मारना था. इसके बाद सोनू धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आते हैं. ट्रेलर काफी धमाकेदार है.
सोनू सूद ने फतेह से की डायरेक्शन की शुरुआत
वहीं, इस ट्रेलर को सोनू सूद ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अच्छे लोगों के साथ बुरा तो नहीं होता. आपको बता दें कि फतेह के जरिए सोनू सूद ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. यह उनकी पहली डायरेक्शनल फिल्म है और पहली बार वह जैकलीन के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने मिलकर 'शक्ति सागर प्रोडक्शन' के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
ट्रेलर की दर्शकों ने की तारीफ
वहीं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद आया है. एक यूजर ने लिखा-पहला एनिमल, दूसरा किल, तीसरा मार्को, अब फतेह वाह कितना शानदार ट्रेलर है. अगर फिल्म की कहानी, संगीत, स्क्रीन प्ले, एक्शन सब अच्छी तरह से काम कर गई तो मैं फैन बन जाऊंगा सोनू सूद का. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- दोस्तों सोनू सर ने समाज के लिए अपना और अपना योगदान दिया है. वह हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मौजूद रहे हैं. अब हमारी बारी भी ऐसा ही करने की है. फिल्म जैसी मर्जी हो, कृपया थिएटर जाएं दोस्तों प्लीज. सोनू पाजी ने पहले ही वादा किया है कि मुनाफा वृद्धाश्रम और अनाथालय को दिया जाएगा. कृपया दोस्तों इसे सिनेमाघरों में देखें मैं देखूंगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Fateh Trailer: Naseeruddin के जाल में फंसे Sonu Sood, Jacqueline की मदद से करेंगे 'फतेह'