सोनू सूद (Sonu Sood) की निर्देशित और लिखित फतेह (Fateh) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिका में नजर आए है. फिल्म साइबर क्राइम की अंधेरी दुनिया पर बनी है. इस फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं, तो चलिए एक नजर डालते हैं मूवी के तीनों दिनों के कलेक्शन पर.
फतेह को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिएक्शन मिला है. इसके एक्शन सीन और एक्टर्स की परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई है. हालांकि इसमें कुछ कमियां भी लोगों ने बताई है. दरअसल, फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस में एनिमल के सीन की नकल करने की कोशिश की गई है, जिसके कारण फतेह की आलोचना हो रहा है.
पहले वीकेंड फतेह ने किया इतना कलेक्शन
कलेक्शन को लेकर बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 2.40 करोड़ की कमाई की, क्योंकि पहले दिन पूरे भारत में इसके टिकट की कीमत 99 रुपये थी. वहीं, दूसरे दिन इस मूवी ने 2य10 करोड़ की कमाई की. एंटरटेनिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक फतेह ने संडे को 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन, जिससे भारत में इस फिल्म की पहले वीकेंड में 6.50 करोड़ का कलेक्शन हो गया है.
यह भी पढ़ें- Fateh Box Office Collection Day 1: धीमी रही सोनू सूद की फिल्म की शुरुआत, पहले दिन की इतनी कमाई
मेकर्स ने लॉन्च किया नया ऑफर
इसके शुरुआती सप्ताह के कम कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने रविवार को बाय वन गेट वन का ऑफर लॉन्च किया है. जी स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए घोषणा की है और लिखा, '' समय आ गया है, आपके लिए पावर पैक ऑफर का. एक टिकट बुक करें और दूसरा मुफ्त पाएं. ऑफर आज से शुरू हो रहा है. अब सिनेमाघरों में फतेह.
यह भी पढ़ें- Fateh Review: बेहतरीन डायरेक्शन और एक्शन का मेल है सोनू सूद की फतेह, दिखाती है साइबर क्राइम की हकीकत
फतेह की हुई गेम चेंजर से टक्कर
सोनू सूद की फतेह की टक्कर राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर हो रही है. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है. यह फिल्म सोनू सूद की फतेह की तुलना में ज्यादा कमाई कर रही है. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया है. जिन्होंने इससे पहले इंडियन 2, एंथिरन और शिवाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Fateh Box Office Day 3: संडे भी नहीं बढ़ी सोनू सूद की फिल्म की कमाई, पहले वीकेंड हुआ बस इतना कलेक्शन