सोनू सूद (Sonu Sood) की निर्देशित और लिखित फिल्म फतेह (Fateh) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सोनू लीड रोल में नजर आए हैं और उसके साथ जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी अहम भूमिका में दिखी हैं. इस फिल्म की टक्कर राम चरण (Ram Charan) की गेम चेंजर (Game Changer) से हुई है, क्योंकि दोनों एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसके कारण फतेह की कमाई पर काफी असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही फतेह ने दूसरे दिन भी कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है. तो चलिए जानते हैं दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में.
सोनू सूद ने फतेह के लिए पहले दिन 99 रुपये की टिकट रखी थी. जिसका फायदा फिल्म को मिला था और पहले दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फतेह ने सिर्फ 2 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. फतेह ने दो दिनों में कुल 4.40 करोड़ की कमाई कर ली है. जो कि मेकर्स के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इसका बजट करीब 25 करोड़ बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Fateh Box Office Collection Day 1: धीमी रही सोनू सूद की फिल्म की शुरुआत, पहले दिन की इतनी कमाई
गेम चेंजर ने किया इतना कलेक्शन
आपको बता दें कि दूसरी ओर राम चरण की गेम चेंजर ने दो दिनों में शानदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने अपने दो दिनों में 72 करोड़ की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें- Fateh Review: बेहतरीन डायरेक्शन और एक्शन का मेल है सोनू सूद की फतेह, दिखाती है साइबर क्राइम की हकीकत
साइबर क्राइम पर बनी है फतेह
सोनू सूद की फतेह को लेकर बात करें, तो यह साइबर क्राइम और ठगी पर बनी फिल्म है. इसमें भरपूर एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें इमोशनल कर देने वाले भी कई सीन्स हैं. फिल्म में सोनू और जैकलीन के अलावा अहम रोल में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Fateh Collection: वीकेंड का नहीं मिला सोनू सूद की फिल्म को फायदा, दूसरे दिन की बस इतनी कमाई