सोनू सूद (Sonu Sood) की एक्शन ड्रामा फिल्म फतेह (Fateh) 2025 की पहली बॉलीवुड रिलीज है, जो कि 10 जनवरी से सिनेमाघरों में देखी जा रही है. फिल्म फतेह से सोनू सूद ने अपने निर्देशन की शुरुआत की है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और विजय राज (Vijay Raaz) अहम भूमिका में है. वहीं, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुरुआत काफी धीमी रही है. तो चलिए एक नजर डालते हैं मूवी के ओपनिंग डे के कलेक्शन पर.
ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क ने फतेह के पहले दिन का डाटा शेयर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को फतेह की कमाई 2.45 करोड़ रुपये है. फतेह की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रही. हालांकि फिल्म को दर्शकों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते वीकेंड पर मूवी के कलेक्शन में उछाल की उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Fateh के मेकर्स को लगा झटका, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सोनू सूद की फिल्म
साउथ फिल्मों पर सोनू सूद ने कही ये बात
सोनू सूद कई फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद अब वह अपनी एक्शन थ्रिलर फतेह के साथ निर्माता-निर्देशन-लेखन बन गए हैं. डीएनए इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने अपने फिल्म और करियर को लेकर बात की और उन्होंने साउथ फिल्मों को लेकर भी अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, '' मैंने साउथ सिनेमा में जिस तरह का काम किया, जिस तरह के रोल निभाए, वह एक एक्टर के रूप में बहुत ज्यादा संतोषजनक हैं. मुझे खुशी है कि मैं साउथ गया. मुझे साउथ की कला पसंद आई और मैंने सबसे अच्छे लोगों के साथ काम किया. साउथ यग मेरी सीखने की जमीन रही है.
यह भी पढ़ें- Fateh Review: बेहतरीन डायरेक्शन और एक्शन का मेल है सोनू सूद की फतेह, दिखाती है साइबर क्राइम की हकीकत
बॉलीवुड को लेकर बोले सोनू सूद
सोनू ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने बाहर निकलने का फैसला किया, तो लोगों ने उन्हें बॉलीवुड न छोड़ने की सलाह दी. एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने दक्षिण के लिए बॉलीवुड के कई ऑफर रिजेक्ट कर दिए थे. उन्होंने कहा, "पूछते थे बहुत लोग कि तुझे बॉलीवुड के ऑफर आते हैं, तू साउथ का करता है. लेकिन मेरे लिए यह भाषा के बारे में नहीं था, यह इस बारे में है कि आपको कहां खुशी मिलती है और साउथ एक ऐसी चीज थी जो मेरे लिए सबसे अच्छी थी. क्योंकि मैं साउथ में काम कर रहा था, मुझमें बॉलीवुड के बेस्ट कलाकारों को यह कहने से इनकार करने की हिम्मत थी, 'मैं करूंगा तो अच्छा करूंगा, वरना नहीं करूंगा.
फतेह की हुई गेम चेंजर से टक्कर
फ़तेह नजदीकी सिनेमाघरों में है, और इसकी टक्कर राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर से हो रही है. दोनों ही फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Fateh Collection Day 1: धीमी रही सोनू सूद की फिल्म की शुरुआत, पहले दिन की इतनी कमाई