शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के फेमस सॉन्ग छैय्या-छैय्या (Chaiyya Chaiyya) को लगभग 27 साल हो गए हैं. मणिरत्नम की फिल्म दिल से (Dil Se) का ये गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. सपना अवस्थी और सुखविंदर सिंह की आवाज और ए.आर. रहमान के म्यूजिक ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे. वहीं इस गाने की कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया कि मलाइका अरोड़ा से पहले इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को चुना गया था पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. फराह ने इसकी वजह भी बताई थी.
बीते दिनों बिग बॉस 18 में नजर आईं शिल्पा शिरोडकर ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें सालों पहले शाहरुख खान के साथ गाना 'छैया छैया' ऑफर किया गया था. लेकिन अचानक ही उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. इसकी वजह भी वो नहीं जानती थी. अब फराह खान ने अपने एक व्लॉग में इस बात पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि शिल्पा को उनके वजन की वजह से रिजेक्ट किया गया था.
फराह ने बताया कि जब वे इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर से मिलीं, तो उन्हें लगा कि वो इस गाने के लिए सही नहीं हैं. फराह ने कहा 'मैं शिल्पा से छैया छैया के लिए पूछने गई थी. लेकिन उनके साथ कुछ हुआ होगा क्योंकि उस समय उनका वजन कम से कम 100 किलो था. इसलिए मैंने सोचा, 'वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी? और अगर वो चढ़ भी गईं, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?'.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora ने 'छैय्या छैय्या' सॉन्ग को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया किस वजह से परेशान थे Shahrukh Khan
27 साल पहले आई थी फिल्म Dil Se
1998 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म दिल से के सारे गाने काफी पॉपुलर हुए थे. उन्हीं में से एक छैया छैया भी थी. इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया था और इस गाने को गुलजार ने लिखा था. इसे शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया था , जहां वे चलती ट्रेन के ऊपर डांस कर रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chaiyya Chaiyya
छैया छैया सॉन्ग के लिए इस एक्ट्रेस को Farah Khan ने किया था रिजेक्ट, सालों बाद हुआ खुलासा