डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) ने प्यार में हर हद पार कर दी है. अभी कुछ ही दिनों पहले लता मंगेशकर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' (Mera Dil ye pukare song) पर डांस कर रातों-रात स्टार बनने वाली पाकिस्तानी गर्ल आशया के प्यार में फैजान इस कदर पड़े कि बाकि सब भूल बैठे. आपको बता दें कि फैजान अंसारी ने बिना दुल्हन की मौजूदगी के ही उनसे निकाह कर लिया है. वैसे तो निकाह के लिए लड़के और लड़की, दोनों की रजामंदी जरूरी होती है लेकिन यहां फैजान ने अकेले ही अपनी तरफ से निकाह की सारी औपचारिकताएं पूरी कर खुद को आयशा का शौहर होने का दावा कर दिया है. इतना ही नहीं, इसे लेकर एक्टर ने बकायदा एक वीडियो भी शूट कराया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बीते दिनों मुंबई के रहने वाले एक्टर ने आयशा से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. फैजान ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में आयशा के जैसी खूबसूरत लड़की नहीं देखी. फैजान ने कहा था, 'जब से उनका वीडियो वायरल हुआ है, मैं उन्हें देख के बहुत एक्साइटेड हो गया हूं. कुछ भी हो जाए मैं उनसे शादी करके रहूंगा. शादी के बाद हम दोनों मिलकर ऐसे डांस करेंगे.' इतना ही नहीं, एक्टर ने कहा था कि वे भारत में पाकिस्तानी दूतावास जाएंगे और दो दिनों के बाद वीजा के लिए अर्ज़ी देंगे.
यह भी पढ़ें- Oye Ayesha: मेरा दिल ये पुकारे के बाद पाकिस्तानी गर्ल ने हरियाणवी गाने पर किया डांस, Video देख भड़क गए लोग
हालांकि, लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें वीजा नहीं मिल पाया. इसी कड़ी में बीते दिन वे 12 लाख रुपये की डिजाइनर शेरवानी पहनकर, दूल्हा बनकर मुंबई के बांद्रा कोर्ट पहुंच गए और वहां शादी की औपचारिकताएं पूरी की. यही नहीं, फैजान ने आयशा को हक-ए-मेहर के तौर पर 15 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है. फैजान ने इस दौरान 15 लाख रुपये का चेक भी दिखाया और दावा किया आयशा के भारत आते ही वे उन्हें ये चेक सौंप देंगे.
कौन हैं Faizan Ansari?
फैजान अंसारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. वे अमेजॉन मिनी टीवी डेटिंग रियलिटी शो 'डेटबाजी' में एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देंगे. इसके अलावा हाल ही में उन्हें 'सबसे पॉपुलर फेस' के रूप में दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड 2022 और डॉ. अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया है.
यह भी पढ़ें- Oye Ayesha: मेरा दिल ये पुकारे आजा गर्ल बेच रहीं अपना ग्रीन कुर्ता, कीमत जान लोग बोले- इसे ब्लॉक करो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Oyee ayesha: Faizan Ansari ने 'मेरा दिल ये पुकारे' वाली लड़की से कर लिया 'निकाह', आप भी हो जाएंगे हैरान