रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) हाल ही में एक्टर और फिल्म निर्माता जैकी भगनानी(Jackky Bhagnani) संग शादी के बंधन में बंधी है. एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद से लगातार चर्चा में हैं. उनकी तस्वीरें और शादी के वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. रकुल बीते लंबे वक्त से जैकी को डेट कर रही थीं. हाल ही में एक्ट्रेस डीएनए वुमेन अचीवर्स अवॉर्ड्स 2024 के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर दिल्ली आईं थी. एक्ट्रेस ने जैकी और अपने पिता की पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की थी.

जैकी और रकुल ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. इस दौरान जब रकुल से पूछा गया कि उन्हें जैकी में सबसे अच्छी बात कौन सी लगती है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो काफी अच्छे इंसान हैं. कैसे भी हालात हों,वो हमेशा ही हंसते रहते हैं. उनकी ये बात मुझे बहुत पसंद हैं. 


ये भी पढ़ें- Rakul Preet Singh ने शादी के बाद निभाई 'पहली रसोई' की रस्म, ससुराल वालों के लिए तैयार की ये स्पेशल डिश


वहीं, जब उनसे पूछा गया कि जैकी की कौन सी आदत उन्हें पसंद नहीं है, जिसका जवाब देते हुए उन्होने कहा, "वो समय को लेकर पाबंद नहीं हैं,जबकि मैं बहुत ज्यादा समय का ध्यान रखती हूं. ये आदत मुझे मेरे पिता से मिली है. शुरू में जब वो 5 मिनट कहते थे तो इसका मतलब 1 घंटा होता था. अब हालांकि वो काफी ज्यादा बेहतर हो गए हैं. अब उनके पांच मिनट का मतलब 20 मिनट होता है.


ये भी पढ़ें- गोवा के इस आलीशान रिसॉर्ट में शादी करेंगे Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani, जानें कितना है खर्चा


पहली मुलाकात को लेकर चिंता में थीं रकुल

रकुल आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं और उनके पिता इंडियन आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर हैं. अपने पिता के साथ जैकी की पहली मुलाकात को लेकर बात करते हुए उन्होंने बताया, "मेरे पिता बहुत सख्त नहीं हैं, लेकिन वो अनुशासन पसंद हैं." जब उनकी पहली मुलाकात होनी थी तो सबसे ज्यादा परेशान मैं थी. मैंने अपने पिता से कहा था कि वो आ रहे हैं, आप इसे अच्छा से रखियेगा. वो आर्मी में नहीं हैं. लेकिन पिता तो पिता होते हैं और उन्होंने जैकी से सीधे सवाल करना शुरू कर दिया था. हालांकि, जैकी इसके पहले से ही तैयार थे.

पिता के सवाल से रकुल के गले में अटक गया था खाना

रकुल ने साल 2021 की घटना को याद करते हुए बताया, 'मेरी मां के जन्मदिन पर वो दिल्ली आए थे. तब मैंने अपने पापा को ये बोलकर तैयार किया था कि आप बस लड़के को देख लीजिये, हमने अभी भी डेटिंग शुरू की है. इस दौरान मैंने जैकी को भी कहा था कि वो परेशान ना हो, मेरे पिता उन्हें कुछ नहीं कहेंगे. हम लंच पर साथ में खाना खा रहे थे तभी मेरे पिता ने उनसे फ्यूचर को लेकर सवाल कर दिया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने अपनी अगली रिलीज मिशन रानीगंज के बारें में बताया था. मेरे पिता ने तुरंत कहा कि काम के अलावा मेरी बेटी को लेकर क्या सोचा है. उनकी ये बात सुनते ही मेरे गले में खाना फंस गया था'.

जैकी के जवाब ने जीता दिल 

इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे बताया, जैकी के जवाब ने मेरे पिता को उनका फैन बना दिया था. उन्होंने कहा, "जब मैं तैयार हो जाउंगी तो वो भी तैयार हो जाएंगे. उनकी इस बात को सुनकर मेरे पिता को वो पसंद आ गए थे."

जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगी रकुल

बता दें कि बीते साल रकुल प्रीत फिल्म छत्रीवाली में नजर आई थीं. इसके अलावा वो फिल्म अयलान में हाल ही में दिखाई दी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. एक्ट्रेस इसके बाद फिल्म इंडियन 2 और रामायण में दिखाई देंगी. 

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Exclusive Rakul Preet Singh Recall Jackky Bhagnani And Her Father First Meeting says food stuck in my throat
Short Title
Exclusive: Rakul Preet Singh को पसंद नहीं है पति Jackky की ये आदत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani
Caption

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani

Date updated
Date published
Home Title

Exclusive: Rakul Preet Singh को पसंद नहीं है पति Jackky की ये आदत, पहली बार सुनाए मजेदार किस्से

Word Count
664
Author Type
Author