मशहूर फिल्ममेकर विकास बहल (Vikas Bahl) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. इस साल उनके दो बड़े प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं और दोनों को जमकर तारीफें मिल रही है. 2023 में साई-फाई फिल्म 'गणपत' के फ्लॉप होने के बाद विकास ने इस साल बैक-टू-बैक दो धमाके किए हैं. जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में डीएनए के साथ खास बातचीत की है. इस साल की शुरुआत में ही विकास ने एक वेब सीरीज 'सनफ्लावर' (Web Series Sun Flower) और एक फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) रिलीज की है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बड़े ही दिलचस्प तरीके से बताया है ये दो बड़े प्रोजेक्ट्स एक साथ उन्होंने कैसे संभाले.
फिल्ममेकर विकास बहल के निर्देशन में बनी कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज 'सन फ्लॉवर' कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है. इसके कुछ दिनों बाद विकास बहल ने एकदम अलग जॉनर की हॉरर फिल्म 'शैतान' रिलीज की. इन दोनों प्रोजेक्ट्स को एक साथ संभालने के बारे में बात करते हुए विकास ने कहा कि 'आप एक जॉम्बी की तरह बन जाते हैं, एक जगह से दूसरी जगह भागते हैं लेकिन मुझे इससे कोई परहेज नहीं है बल्कि मुझे मल्टीपल प्रोजेक्ट्स पर काम करना पसंद आ रहा है'.
ये भी पढ़ें- Shaitaan Collection: पहले वीकेंड में शैतान ने लगाई छलांग, बॉक्स ऑफिस पर कर डाली ताबड़तोड़ कमाई
अपने वेब शो 'सनफ्लावर' के बारे में विकास ने कहा है कि 'इस शो को बनाना और इसे लिखना बहुत खुशी देने वाला अनुभव रहा. हमें इंतजार है कि कब Zee5 हमें इसका अगला सीजन बनाने के लिए कहेगा ताकि हम फिर से एक कमरे में इकट्ठा हो सकें. हम इसे लिखते वक्त बहुत हसे हैं, ये वाकई मजेदार था'.
ये भी पढ़ें- 6 साल बाद Kapil Sharma और Sunil Grover के बीच खत्म हुई लड़ाई, इस शो से करेंगे दोनों वापसी
'शैतान' के बारे में बात करते हुए विकास ने बताया कि 'शैतान मेरे लिए एक अलग ही क्षेत्र था लेकिन मुझे इस पर काम करके बहुत मजा आया. मुझे ये खून खराबा बहुत पसंद आ रहा है'. बता दें कि 'शैतान' से पहले विकास ज्यादातर ड्रामा जॉनर पर काम करते दिखे थे.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Exclusive: लगातार दो धमाकों पर Vikas Bahl ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'जॉम्बी बन गया था'