बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) काफी समय से चर्चा में है. कई बार रिलीज डेट टलने के बाद फिल्म आखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देन वाली है. बीते कई समय से एक्ट्रेस इसके प्रमोशन में बिजी थीं. वहीं कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि बांग्लादेश में इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और अब भारत में इसे एक राज्य में बैन करने की मांग उठी है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है.
एसजीपीसी ने एक्स पर फोटो शेयर कर नोट साझा किया है. उनके अध्यक्ष ने पंजाब के सीएम को राज्य में फिल्म इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए लेटर लिखा. पोस्ट में उन्होंने लिखा 'शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर कड़ी आपत्ति जताई है, जो सिखों की छवि खराब करती है और इतिहास को गलत तरीके से पेश करती है, और पंजाब में 17 जनवरी 2025 को इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.'
ਸਿੱਖਾਂ ਦਾ ਅਕਸ ਵਿਗਾੜਨ ਵਾਲੀ ਫ਼ਿਲਮ ਐਮਰਜੈਂਸੀ ਨੂੰ ਬੈਨ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ ਤਹਿਤ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਇਤਰਾਜ਼ ਪੱਤਰ pic.twitter.com/nUlzq5JwvX
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) January 16, 2025
इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान आपातकाल के काले दौर पर आधारित ये फिल्म बांग्लादेश में बैन कर दी गई. ये फिल्म अब कल वहां रिलीज नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut को लगा झटका, इस देश में नहीं रिलीज होगी Emergency, यहां है पूरी वजह
बता दें कि इमरजेंसी में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. वो फिल्म में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रही बल्कि उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. उनके अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में नजर आएंगे और श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन, पुपुल जयकर के रोल में महिमा चौधरी और जगजीवन राम के रोल में दिवंगत सतीश कौशिक दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut की Emergency की Union Minister ने की तारीफ, Nitin Gadkari ने कही ये बात
महाराष्ट्र के सीएम ने की फिल्म की तारीफ
आज कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इसे देखने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे थे. उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की और दर्शकों से इसे देखने की अपील की.
🔸CM Devendra Fadnavis watches the special screening of the film 'Emergency' starring and directed by Kangana Ranaut along with Minister Mangal Prabhat Lodha and other MLAs
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 16, 2025
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यासमवेत मंत्री मंगल प्रभात लोढा व इतर आमदार, कंगना रणौत अभिनीत आणि… pic.twitter.com/1Q5ro3GcqH
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट शेयर कर स्क्रीनिंग की कुछ फोटो शेयर की. सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और अन्य विधायकों ने कंगना रनौत की फिल्म देखी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Emergency
अब इस राज्य में बैन होगी Kangana Ranaut की Emergency? रिलीज से चंद घंटे पहले एक्ट्रेस को लगा झटका