टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल, बीते दिनों यूट्यूबर विकास पाठक (Vikas Pathak) उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustan Bhau) ने एक वेब सीरीज से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि उसमें मिलिट्री ऑफिसर को गलत ढंग से पेश किया गया है. जिसके बाद मुंबई कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे. वहीं, अब इन खबरों को लेकर एकता कपूर ने रिएक्ट किया है. वह झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयार कर रही हैं.

एकता के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक्स (ट्विटर) पर एक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक एकता ने इन निराधार आरोपों के पीछे लोगों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का नागरिक मानहानि का मुकदमा दायर करने का इरादा किया हैं. रिजवान के नोटिस में दावा किया गया है कि इन अफवाहों को फैलाने वाले लोगों के पास पर्सनल एजेंडा और सीक्रेट मोटिव है. उन्होंने यह भी बताया कि 2020 की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को पहले ही बंद कर दिया था, फिर भी कुछ लोग एकता की इमेज और बिजनेस को नुकसान पहुंचाने के लिए इसका फायदा उठाना जारी रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अगर शादी करतीं एकता कपूर तो ये होते पति, एक Interview में हुआ था खुलासा

वकील ने झूठे आरोपों पर कही ये बात

वकील ने आगे कहा कि, '' कुछ लोग मेरे मुवक्किलों को बदनाम करने और उनके नाम और इमेज की कीमत पर प्रचार पाने का आपराधिक प्रयास कर रहे हैं.'' इस दौरान बयान में वॉर्निंग भी दी गई है कि अगर कोई भी झूठी जानकारी फैलाई जाती रही है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बयान में वकील ने ये भी बताया कि बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत ने उक्त शिकायत का अभी संज्ञान नहीं लिया है और पहले उनके समक्ष शिकायत की सच्चाई को वेरीफाई करके लिए एक पुलिस रिपोर्ट की रिक्वेस्ट की है.

हिंदुस्तानी भाऊ ने लगाया आरोप

बता दें कि यह शिकायत विकास पाठक, जो कि हिंदुस्तानी भाई के नाम से भी जाने जाते हैं, ने ही दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि एकता की ओटीटी प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी ने 2020 में भारतीय सैनिकों का अपमान किया था. उनकी शिकायत में एकता के पेरेंट्स शोभा और जितेंद्र कपूर का भी जिक्र किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शिकायत के बाद अदालत ने पुलिस को उनके खिलाफ दायर एक आपराधिक मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत शिकायत के संबंध में 9 मई तक पुलिस रिपोर्ट का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें- Ekta Kapoor के खिलाफ होगी जांच, 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने इस मामले में दर्ज कराई थी शिकायत

इससे पहले भी हो चुकी है एकता के खिलाफ FIR

यह पहली बार नहीं है जब एकता कपूर को अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को लेकर कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. 2024 में जबलपुर के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने एकता कपूर पर वेब सीरीज गंदी बात में बच्चों से जुड़े बोल्ड कंटेंट को पेश करने का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ekta Kapoor Lawyer issues Rs 100 crore defamation notice On Those Who Spread Fake Information
Short Title
Ekta Kapoor ने लिया हिंदुस्तान भाऊ के आरोपों पर एक्शन, वकील ने भेजा 100 करोड़ का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ekta Kapoor
Caption

Ekta Kapoor 

Date updated
Date published
Home Title

Ekta Kapoor ने लिया हिंदुस्तान भाऊ के आरोपों पर एक्शन, करेंगी 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज!

Word Count
550
Author Type
Author