डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को एक शानदार ईवेंट के दौरान लॉन्च किया गया जिसमें फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी शामिल हुईं. वहीं, इस ईवेंट पर मीडिया वालों से बात करते हुए एकता कपूर अचानक फूट-फूट कर रोती दिखाई दीं. उनका ये हाल देखकर हर कोई हैरान रह गया.
मंगलवार को फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) के ट्रेलर लॉन्च पर एकता कपूर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ देखी गईं. उन्होंने इस दौरान अपने सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया और इस बारे में बताते हुए वो भावुक हो गईं और रो पड़ीं. दरअसल, 'गुडबाय' ट्रेलर में दिखाया गया है कि रश्मिका मंदाना की मां यानी नीना गुप्ता की मौत हो जाती है. उनके अंतिम संस्कार को लेकर रश्मिका और अमिताभ बच्चन में बहस होती है.
ये भी पढ़ें- अगर शादी करतीं एकता कपूर तो ये होते पति, एक Interview में हुआ था खुलासा
एकता कपूर ने फिल्म को लेकर बात की और कहा कि 'मां-बाप के जाने के दुख से बड़ा कोई दुख नहीं होता. पता नहीं लोग इसे कैसे डील करते है. हम सबने अपने पैरेंट्स के साथ बहुत बहस की है. हम सबने अपने पैरेंट्स को बहुत सी चीजें बोली भी हैं, गुस्सा भी किया है लेकिन एक वक्त ऐसा होता है. जब आपको एक डर होता है'.
ये भी पढ़ें- Goodbye Official Trailer: Amitabh Bachchan बेटों के आगे फिर हुए मजबूर, रुला देगी मां के अंतिम संस्कार से जुड़ी कहानी
उन्होंने कहा- 'कहते हैं सबसे कठिन जर्नी तब होती है जब आपको जन्म देने वाले नहीं होते. वो डर, वो फियर... मुझे नहीं पता लोग कैसे रहते हैं इसलिए यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. फिल्म एक परिवार के बारे में है'. बता दें कि विकास बहल ने निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ekta Kapoor कैमरों के सामने फूट-फूट कर रोईं, वीडियो में बताया किस बात का है डर?