डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. फिल्म के पहले पार्ट की तरह इसके दूसरे पार्ट को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 75.64 करोड़ हो गई है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर कमाई का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का कलेक्शन आसानी से पार कर लेगी. इन सब के बीच फैंस को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. आपको बता दें कि मेकर्स फिल्म के तीसरे भाग यानी 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) की तैयारी में जुट गए हैं.
कब रिलीज होगी Drishyam 3?
2 और 3 अक्टूबर के इर्द-गिर्द घूमती दृश्यम (Drishyam) की कहानी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई और 7 सालों के लंबे इंतजार का फल मीठा साबित हुआ. एक बार फिर विजय सलगांवकर का परिवार लौटा, मर्डर मिस्ट्री का केस फिर से ओपन हुआ और सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर दृश्यम 2 ने लोगों को अपनी सीट पकड़कर बैठे रहने पर मजबूर कर दिया. अब लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, मेकर्स फिल्म के तीसरे हिस्से की तैयारी में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म में दिखाए गए सस्पेंस को भी टॉप सीक्रेट रखने का प्लान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill: कमरे में असली शेर देख बुरी तरह डर गईं शहनाज गिल, 'मम्मी-मम्मी' चिल्लाते हुए भागीं उल्टे पैर
फिल्म का सस्पेंस लीक ना हो इसलिए इस बार मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'दृश्यम 3' के साथ ही अजय देवगन की फिल्म का हिंदी वर्जन भी रिलीज किया जाएगा. मलयालम में दृश्यम 2013 में आई थी जिसके बाद इसका हिंदी रीमेक 2015 में रिलीज किया गया.
फिल्म के पहले पार्ट में दिखाया गया कि किस तरह विजय का परिवार गिरते-पड़ते, मार खाते हुए जेल जाने से बच जाता है लेकिन दूसरे पार्ट में उनके जेल जाने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं. वहीं, अब देखना ये होगा कि तीसरे पार्ट में मेकर्स इस सस्पेंस को किस तरह बरकरार रख पाते हैं.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan को Kiss करते देख खूब रोईं थी उनकी मम्मी, सुनने पड़े थे ताने
अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के अलावा श्रिया सरन (Shriya Saran), इशिता दत्ता (Ishita Dutta), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना ( Akshaye Khanna) भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Drishyam 3 के लिए हो जाएं तैयार, सस्पेंस बनाए रखने के लिए मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम