डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. एक बार फिर आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में लोगों के होश उड़ा रहे हैं. वहीं दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी जैसे किरदारों ने फिल्म में चार चांद लगा दिया है. सभी कलाकारों ने ऐसी कॉमेडी की है जिसे देखकर हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वहीं अनन्या पांडे इस फिल्म में फीमेल लीड का रोल निभा रही हैं. 

ड्रीम गर्ल का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था. फिल्म के पहले पार्ट ने जमकर तारीफें बटोरी थीं इसी के चलते मेकर्स ने दूसरा पार्ट बनाने का प्लान किया था. अब दूसरा पार्ट का मजेदार ट्रेलर लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है. फिल्म में एक बार फिर से आयुष्मान खुराना पूजा के लुक में नजर आए. इस बार फिर पूजा एक साथ कई लोगों को अपनी खूबसूरती से दीवाना करती नजर आएगी. ऐसे में बस लोग इसके रिलीज होने का इंतजार है.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान अपने पूजा अवतार को दूसरे लेवल पर ले जाते हैं. इस बार वो न सिर्फ पूजा को आवाज दे रहे हैं बल्कि उन्हीं की तरह तैयार भी हुए हैं. एक बार फिर वो कई पुरुषों को बेवकूफ बनाते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में राजपाल यादव, अन्नू कपूर, असरानी और परेश रावल समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आए हैं. ट्रेलर में अनन्या आयुष्मान के मेल अवतार के साथ रोमांस करती भी नजर आ रही हैं.

मजेदार डायलॉग ने किया इंप्रेस 

'ड्रीम गर्ल 2' में काफी मजेदार डायलॉग होने वाले हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में नजर आ रही है. इस बार दिखाया गया है कि अन्नू कपूर को पता होता है कि उनका बेटा आयुष्मान ही पूजा है. उनके बीच दोस्ती और मसखरी भी दिखाई गई है. 

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 Trailer का इंतजार खत्म, देखने से पहले जान लें ये 5 दिलचस्प बातें

अनन्या पांडे क्या कर पाएंगी इंप्रेस?

अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि ट्रेलर में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब ट्रोल किया है. वहीं कुछ फैंस को अनन्या काफी अच्छी लग रही हैं. ऐसे में अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. आपको बता दें कि फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 से 'मिस पूजा' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, Ayushmann Khurrana को पहचान नहीं पाएंगे आप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dream Girl 2 Trailer Ayushmann Khurrana as pooja avatar Ananya panday starrer video viral comedy film sequel
Short Title
Dream Girl 2 Trailer: 4 साल बाद फिर लोगों को अपना दीवाना बनाएगी पूजा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dream Girl 2 Trailer
Caption

Dream Girl 2 Trailer

Date updated
Date published
Home Title

4 साल बाद फिर लोगों को अपना दीवाना बनाएगी पूजा, ड्रीम गर्ल 2 ट्रेलर के इन 5 सीन्स ने बनाया माहौल