डीएनए हिंदी: Double XL Review: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL Review) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के अंदर दोनों एक्ट्रेस परफेक्ट बॉडी को लेकर लोगों की धारणाओं को तोड़ने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. वहीं, डबल एक्सएल के बड़े पर्दे पर आने के बाद से ही लोग लगातार अपने-अपने ट्विटर हैंडल से इसके रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. आइए इन्हीं रिव्यूज से जानते हैं कि ये फिल्म लोगों के दिलों में कितनी जगह बना पाई है-
Double XL की कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है मेरठ में रहने वाली राजश्री त्रिवेदी (हुमा कुरैशी) और दिल्ली में रहने वाली सायरा खन्ना (सोनाक्षी सिन्हा) से. इन दोनों ओवरवेट लड़कियों के अपने अलग-अलग सपने हैं. 19 साल की राजश्री के सिर पर क्रिकेट का जुनून सवार है और वह स्पोर्ट्स प्रिजेंटर बनना चाहती हैं तो वहीं, सायरा खन्ना फैशन डिजाइनर हैं और चाहती हैं कि एक दिन उनका अपना खुद का लेबल हो. इसके लिए दोनों काफी मेहनत भी करती हैं लेकिन हर बार उनका वजन उनकी इस मेहनत पर पानी फैर जाता है. राजश्री को उसके वजन के चलते स्पोर्ट्स चैनल में एंकर नहीं बनाया जाता और सायरा को उसका बॉयफ्रेंड चीट करता हुआ पकड़ा जाता है.
यह भी पढ़ें- Mili Review: Janhvi Kapoor ने किया इंप्रेस लेकिन दर्शकों को पसंद नहीं एक बात!
कहानी आगे बढ़ती है और फिर एक मौके पर ये दोनों ओवरवेट लड़कियां एक-दूसरे से मिलती हैं. अब क्योंकि दोनों की परेशानी एक ही है तो दोनों एक बार फिर साथ मिलकर अपने सपनों को पूरा करने लग जाती हैं. इसी सफर में आगे चलते-चलते दोनों की राहें श्रीकांत (महत राघवेंद्र) और जोरावर रहमानी (जहीर इकबाल) से टकरा जाती हैं. किसी ड्रीमी दुनिया के जैसे ये दोनों ना केवल राजश्री और सायरा का साथ देते हैं बल्कि, इन दो लड़कियों के वजन के इतर इनकी खूबसूरती को देख इनपर खूब प्यार भी बरसाते हैं. अब इस प्यार के साथ दोनों लड़कियां अपने सपने पूरे कर पाती हैं या नहीं, ये बात तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी.
अब बात करते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों के रिएक्शन की...
कितना खुश कर पाई फिल्म की कहानी?
हल्की-फुलकी कॉमेडी के साथ फिल्म एक बेहद गंभीर मुद्दे पर बात करती नजर आ रही है. हालांकि, ट्विटर पर दिए गए लोगों के रिव्यूज में कहा गया है कि फिल्म के लिए हीरोइनों ने तो वजन बढा लिया लेकिन कहानी में थोड़ा सा वजन और होता तो ज्यादा बेहतर होता. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक समय बाद डबल एक्सएल की कहानी मुद्दे से भटककर किसी अलग ही एंगल पर जाती हुई दिखाई पड़ती है.
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor वाकई हुईं Oops Moment की शिकार? स्लिट ड्रेस वाले वीडियो पर उठे सवाल
मूवी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दोनों किरदारों से आप कोई जुड़ाव महसूस नहीं कर पाएंगे.' दूसरे यूजर लिखते हैं, 'आप इस तरह की फिल्म कैसे रिलीज कर लेते हैं? इससे बेहतर ये होता कि आप शादी की एल्बम ही बना लेते' तो एक और यूजर ने लिखा, 'फिल्म की स्क्रिप्ट काफी हल्की-फुल्की है और फिल्म में जबरदस्ती के डायलॉग्स भरे गए हैं.' इन सब के बीच कुछ लोगों ने हुमा कुरैशी की तारीफ भी की है. नेटिजन्स का कहना है कि हुमा सोनाक्षी पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. फिल्म में कपिल देव का कैमियो भी दर्शकों को लुभा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Double XL Review: Sonakshi Sinha-Huma Qureshi के वजन बढ़ाने पर भी हल्की रही फिल्म की कहानी