डीएनए हिंदी: सनी देओल(Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल(Rajveer Deol) और पूनम ढिल्लों(Poonam Dhillon) की बेटी पलोमा ढिल्लों(Paloma Dhillon) ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दोनों(Dono) मूवी से डेब्यू किया है. दोनों फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में राजवीर और पलोमा के अलावा कई अहम कलाकारों ने अभिनय किया है. फिल्म में आदित्य नंदा(Aditya Nanda), पूजन छाबरा(Poojan Chhabra), कनिका कपूर(Kanika Kapoor) और रोहन खुराना(Rohan Khurana) जैसे कलाकारों ने एक्ट किया है. वहीं, हम बात करें आदित्य नंदा की तो उन्होंने राजवीर और पलोमा की तरह दोनों फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. आदित्य इस फिल्म से पहले वूट्स की वेब सिरीज कैंडी(Candy) में नजर आ चुके हैं और उनके साथ इस सीरीज में जाने माने एक्टर रोनित रॉय(Ronit Roy) और फुकरे 3(Fukrey 3) एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा(Richa Chadha) नजर आई थीं. वहीं आज डीएनए के साथ आदित्य ने खास बातचीत की है, तो चलिए जानते हैं उनके फिल्म के डेब्यू एक्सपीरियंस के बारे में.

आदित्य से उनके किरदार के बारे में पूछा गया और साथ ही उनसे यह भी पूछा कि क्या उन्होंने दोनों फिल्म की तरह रियल लाइफ में कभी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड वाली सिचुएशन का सामना किया है. इसपर आदित्य ने बताया कि फिल्म की तरह वो कभी भी अपनी एक्स से वैडिंग में नहीं मिले हैं. हालांकि उन्होंने एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का सामना किया है. 

सनी देओल रियल लाइफ में हैं एक दम अलग

इंटरव्यू के दौरान आदित्य संग दोनों के लीड कैरेक्टर राजवीर को लेकर बात की गई. आदित्य से पूछा गया कि क्या उनमें सनी देओल की झलक नजर आती है. इसपर आदित्य ने कहा कि राजवीर ने अपने पापा सनी देओल की तरह आंखे पाई हैं. उन्होंने बताया कि राजवीर बहुत हंबल और सॉफ्ट स्पोकन पर्सन है. राजवीर में अपने पिता की पर्सनैलिटी नजर आती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सनी देओल फिल्मी दुनिया से अलग रियल लाइफ में काफी हंबल है और वो अपने एंग्री किरदारों से एक दम अलग नजर आते हैं. 

रोमांटिक फिल्मों के लिए बेहतरीन हैं राजवीर

इसके अलावा आदित्य ने बताया कि राजवीर ने जैसे कि रोमांटिक जोनर से ही शुरुआत की है और वो इसी तरह के किरदारों में काफी अच्छा करेंगे. उन्होंने कहा कि वो बेहतरीन एक्टर हैं और देओल फैमिली की झलक उनमें नजर आती हैं. 

ऋतिक रोशन से इंस्पायर होते हैं आदित्य

फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर बात करते हुए आदित्य ने बताया कि उन्हें ऋतिक रोशन बहुत पसंद क्योंकि वो हर तरह से परफेक्ट हैं. उन्होंने कहा कि ऋतिक रोशन एक्शन, एक्टिंग, पर्सनैलिटी हर तरह से 10 ऑन 10 हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में एक्टर का किरदार उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया है. इस फिल्म में ऋतिक एक दम अलग अंदाज में नजर आए हैं. साथ ही यह किरदार उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा होगा क्योंकि ऋतिक काफी फेयर हैं और सभी चीजों पर काम करते हुए उन्होंने सुपर 30 में एक बेहतरीन टीचर का रोल अदा किया है. 

विद्या बालन के अलग किरदारों ने आदित्य को किया प्रेरित

इसके साथ ही उन्होंने फेवरेट एक्ट्रेस को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि विद्या बालन उनकी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हैं, क्योंकि वह कभी भी एक जोनर में काम नहीं करती हैं. वो हमेशा ही अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं. उन्होंने अलग -अलग रोल प्ले किए हैं. एक्टर का कहना है कि विद्या बालन अपने अलग-अलग किरदारों से काफी ज्यादा इंस्पायर करती हैं. 

ये भी पढ़ें- Exclusive: Sunny Deol से डरते हैं Poojan Chhabra, Dono एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा

फिल्म इंडस्ट्री में आ रहा है बदलाव

न्यूकमर और फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव को लेकर बात करते हुए आदित्य ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री का काम होता है, लोगों को काम देना, लेकिन उन्हें स्वीकार करना ऑडियंस का काम है. आदित्य ने कहा कि जो एक्टर्स उन्ही की तरह बाहर से आ रहे हैं, उन्हें मौका जरूर मिलेगा. हालांकि इसमें थोड़ा मुश्किल हो जाता है. उन्होंने इसके साथ ही ये भी कहा कि उन्हें इन चीजों से हालांकि कोई घबराहट नहीं होती है, क्योंकि उनका मानना है कि आखिर में जनता ही है जो आपको एक बड़ा एक्टर बना सकती है. 

नेपोटिज्म पर बोले आदित्य

इसके साथ ही आदित्य ने नेपोटिज्म पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म की बातें अक्सर ही लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री है, जिसके कारण इसके बारे में ज्यादा बातें होती हैं. हालांकि बाकी इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म हो रहा है, लेकिन उसके बारे में कोई बात नहीं करता है. वहीं, नेपोटिज्म के कारण मिलने वाले मौकों को लेकर आदित्य ने कहा कि मौके कम नहीं होते है, मौके मिलते हैं. उन्होंने कहा कि हर इंडस्ट्री के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. अगर उनके पिता इस इंडस्ट्री में होते, बड़े डायरेक्टर या फिल्म मेकर होते और उनका मन करता फिल्मों में काम करने का तो बेशक उनके पिता उन्हें मौका देते आसानी से. उन्होंने कहा कि हर फादर अपने बच्चों के लिए ये चीज सोचता है कि उसका फ्यूचर सिक्योर करे, उसे अच्छी लाइफ दें और चांस दें. उन्होंने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उनका भी कर्तव्य बनता है कि वो अपने दर्शकों को बेस्ट दें. 

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor और Rashmika ने पूरी फैमिली के सामने दिया Kissing Scene, देखें नया गाना

ऋतिक रोशन का ये किरदार है आदित्य का फेवरेट

आदित्य ने भविष्य में नए रोल और किरदारों को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऋतिक रोशन उन्हें इंस्पायर करते हैं, बिल्कुल उन्ही की तरह वो अलग-अलग तरह के रोल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो ऐसा किरदार करना चाहते हैं जो हर पिछली फिल्म के किरदार से अलग हो. उन्होंने ड्रीम रोल को लेकर बात की, एक्टर ने बताया कि वो दोनों फिल्म की तरह रोमांटिक ड्रामा टाइप जोनर में काम करना पसंद करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये जवानी है दीवानी उनकी फेवरेट फिल्म है और दोनों उन्हें कुछ हद तक उसी की तरह की वाइब देती है.

इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगे आदित्य

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर आदित्य ने बताया कि वह जल्द ही किसी बड़े बैनर की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अमेजन प्राइम की एक वेब सीरीज हाल ही में उन्होंने पूरी की है, जो कि अगले साल जून के महीने में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dono Fame Aditya Nanda Exclusive Actor on Hrithik Roshan Sunny deol Rajveer Deol And Nepotism In Bollywood
Short Title
Exclusive: न्यूकमर्स की जुबानी सुनिए नेपोटिज्म की कहानी, एक्टर Aditya Nanda ने ब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aditya Nanda
Caption

Aditya Nanda

Date updated
Date published
Home Title

Exclusive: न्यूकमर्स की जुबानी सुनिए नेपोटिज्म की कहानी, एक्टर Aditya Nanda ने बताई असलियत

Word Count
1087