एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपनी बोल्डनेस के कारण अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह अपने शो किंक 2 -किस इश्क एन कनेक्शन Kink 2 Kiss Ishq N Konnection) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी को लेकर हाल ही में पूनम पांडे ने डीएनए (Dna Exclusive) के साथ खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कई खुलासे भी किए है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी बायोपिक में किस बॉलीवुड हसीना को देखना चाहती हैं. 

दरअसल, डीएनए के साथ बातचीत के दौरान जब पूनम पांडे से पूछा गया कि वह अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहती हैं. इसपर उन्होंने सोच विचार कर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का नाम लिया. उन्होंने कहा कि कंगना बहुत उनकी बायोपिक में बेस्ट रहेगी. इसके अलावा उन्होंने दूसरी एक्ट्रेस राधिका आप्टे का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि राधिका को वो काफी पसंद करती हैं.

यह भी पढ़ें- Poonam Pandey ने बिकिनी पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बोल्डनेस पर फिदा हुए फैंस

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर पूनम ने नहीं दिया जवाब

इस दौरान पूनम पांडे से इन दिनों चल रहे इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर भी पूछा गया. हालांकि इसको लेकर पूनम से जवाब देने और बात करने से साफ तौर पर मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके वकील ने साफ तौर पर इस बारे में बात करने से मना किया है.

हाउस वाइफ होती पूनम पांडे

पूनम पांडे ने एक खास बात और बता की अगर वह बॉलीवुड फिल्मों में और मॉडलिंग में नहीं होती तो वह क्या करती. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वह एक्टिंग या मॉडलिंग नहीं करती तो वह एक हाउस वाइफ होती, क्योंकि उन्हें कुकिंग करना काफी पसंद है.

यह भी पढ़ें- इन 6 कारणों से पूनम पांडे ने जमकर बटोरीं सुर्खियां

किंक 2 होस्ट कर रहीं पूनम

आपको बता दें कि किंक 2 किस इश्क एन कनेक्शन एक डेटिंग रियलिटी शो है. पूनम इस शो को होस्ट कर रही हैं. यह अतरंगी एप पर स्ट्रीम हो रहा है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Dna Exclusive Poonam Pandey Want kangana ranaut To Act In Her Biopic Kink 2 Kiss Ishq N Konnection watch Video
Short Title
Dna Exclusive: कौन निभा सकता है Poonam Pandey का रोल, एक्ट्रेस ने खुद लिया इस बॉ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Poonam Pandey
Caption

Poonam Pandey 

Date updated
Date published
Home Title

Dna Exclusive: कौन निभा सकता है Poonam Pandey का रोल, एक्ट्रेस ने खुद लिया इस बॉलीवुड हसीना का नाम
 

Word Count
363
Author Type
Author