बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) के पिता जगदीश सिंह पटानी (Jagdish Singh Patani) एक फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. उनके साथ पांच लोगों ने फ्रॉड कर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ठगों ने दिशा के पिता को सरकारी आयोग में एक हाई पोस्ट दिलाने का वादा किया था और इसी चक्कर में उनसे 25 लाख रुपये ऐंठ लिए.
इस घटना के बाद जगदीश पटानी ने मामला बरेली कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है. पांच लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है. इसमें शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीती गर्ग और एक शख्स धोखाधड़ी मामले में शामिल है. यह मामला, धोखाधड़ी, जबरन वसूली के तरह दर्ज किया गया है. कोतवाली के थाना प्रभारी ने इस मामले में कहा कि जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि दिशा के पिता जगदीश एक रिटायर्ड डिप्टी सुपरिटेंडेंट हैं.
यह भी पढ़ें- Kanguva के बारे में ये दिलचस्प बातें आपको कर देंगी हैरान
आयोग में उच्च पोस्ट दिलाने का किया था वादा
इस मामले में दिशा के पिता ने पुलिस को जानकारी दी है शिवेंद्र प्रताप, जिन्हें वह पहले से जानते थे. उन्होंने दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने दावा किया था कि उनके काफी अच्छे पॉलिटिकल रिश्ते हैं और इस तरह से वो सरकारी आयोग का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जैसे किसी बड़े पोस्ट पर नियुक्त करने में मदद करेंगे.
25 लाख की हुई ठगी
जगदीश ने जानकारी दी कि उनसे 25 लाख रुपये लिए गए, जिन्हें अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर करवाया गया और पांच लाख रुपये कैश लिए गए. हालांकि जब तीन महीनों तक पटानी को किए वादों में किसी भी प्रकार का प्रोग्रेस नहीं दिखा, तो जगदीश ने अपने पैसे वापस मांगे, जिसके बाद उन्होंने पहले तो ब्याज समेत वापस लौटाने को कहा. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोबारा जब जगदीश ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और उनके साथ गलत बर्ताव भी किया.
शिकायत में जगदीश ने ये भी जानकारी दी कि आरोपियों ने अपने पॉलिटिकल रिश्तों के वादों को सच साबित करने के लिए एक हिमांशु नाम के शख्स से भी मिलवाया था, जिसने खुद को विशेष कार्य अधिकारी बताया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जालसाजों के चंगुल में फंसे Disha Patani के पिता, हो गया लाखों का फ्रॉड, जानें मामला