पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, दिल्ली से उन्होंने अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट की शुरुआत की थी और उसके बाद यह हैदराबाद में हुआ था. हालांकि हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को लेकर नोटिस जारी किया था. जिसमें उन्हें हैदराबाद कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा जैसे शब्दों का इस्तेमाल और बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने के लिए निर्देश दिया गया है. इस नोटिस को लेकर अब दिलजीत दोसांझ ने रिएक्ट किया है.
दिलजीत ने इंस्टाग्राम और जीएमआर एरेना के स्टेज पर कहा, '' कोई बाहर से कलाकार आएगा वो जो मर्जी गाए, जो मर्जी करे कोई टेंशन नहीं है, लेकिन अपना कलाकार घर आ रहा है, उसमें तुम्हें परेशानी है, टांग अड़ाना है. पर मैं भी एक बात बता दूं, ये दोसांझ वाले ऐसे नहीं छोड़ते. दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के टिकट के हाई प्राइज की अफवाहों पर भी बात की और कहा, '' कई लोगों को तो पता नहीं है, कि इतने बड़े शो क्यों हो रहे हैं? ये टिकट 2 मिनट में बिकती हैं. भाई मैं बहुत देर से काम कर रहा हूं. मैं एक दिन में मशहूर नहीं हुआ. बता दें कि हैदराबाद कॉन्सर्ट में दिलजीत ने अपने कई गानों में बदलाव किया. उन्होंने दारू जैसे शब्दों की जगह दूसरे शब्दों का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने अपने नाम किया ये खिताब, दुनियाभर में बढ़ाया देश का मान, जानें कैसै
शराब के गानों पर दिलजीत ने कही ये बात
इसके अलावा दिलजीत ने वीडियो में कहा, '' एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है और इससे बड़ी खुशखबरी एक और है, बात यहां पर रुकी नहीं, कि आज मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा. मैं इसलिए शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बात की, कि बॉलीवुड में दर्जनों, हजारों गाने हैं, जो कि शराब पर बने हैं. मेरे दो चार गानें है, मैं वो भी नहीं गाऊंगा, मेरे लिए ये कोई मुश्किल काम नहीं है, क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता और न ही मैं बॉलीवुड एक्टर्स की तरह शराब को एडवर्टाइजमेंट नहीं करता हूं.
यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी हसीना के दीवाने हैं Diljit Dosanjh! कॉन्सर्ट में सबके सामने बताया 'Lover'
दिलजीत ने दे डाली ड्राई स्टेट घोषित करने की सलाह
इसके आगे उन्होंने कहा कि, '' चलो एक मूवमेंट शुरू करते हैं, इतने लोगों के इकट्ठे होने पर मूवमेंट शुरू हो सकता है. जितने भी स्टेट हैं अगर वो खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर दे, तो दिलजीत दोसांझ अगले दिन शराब पर कभी भी गाना नहीं गाएगा. मैं प्रण करता हूं. हो सकता है ये? बहुत बड़ा रेवेन्यू है, कोरोना में सब कुछ बंद था, लेकिन शराब के ठेके खुले थे. आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर उन जगहों को ड्राई घोषित कर दिया जाए, जहां पर उनके शो हैं, तो वह शराब पर गाने नहीं गाएंगे.
तेलंगाना सरकार ने दिया था नोटिस
शुक्रवार को उनके परफॉर्मेंस से कुछ घंटे पहले जारी किए गए नोटिस में चंडीगढ़ के एक निवासी की शिकायत का हवाला दिया गया, जिसमें दावा किया गया था कि दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट के दौरान शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों को गाया था. शिकायत में पटियाला पेग और पंचतारा होटल जैसे गानों का जिक्र किया गया था. तेलंगाना सरकार ने भी सिंगर को इस तरह के परफॉर्मेंस को दोहराने के खिलाफ वॉर्निंग दी और ऑर्गेनाइजेशन से हाई वॉल्यूम और स्ट्रोब लाइट के संबंध में सुरक्षा का हवाला देते हुए, स्टेज पर बच्चों को बुलाने के लिए भी मना किया. इस बीच सिंगर की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिलजीत ने अपने गाने के लिरिक्स में बदलाव किया, जिससे यह विवाद दर्शकों के लिए एक वायरल मूमेंट बन गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'ड्राई स्टेट घोषित कर दो',Diljit Dosanjh ने दिया तेलंगाना सरकार के नोटिस का जवाब, दे डाली ये सलाह