पंजाब 95 (Panjab 95) दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह रियल घटना पर आधारित मूवी है. फिल्म में जसवंत सिंह खालरा के बारे में दिखाया गया है जो कि ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट थे. बीते दिनों दिलजीत ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अनाउंस किया था और उन्होंने बताया था कि यह फरवरी को विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि अब खबर आ रही है कि एक बार फिर से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है.
दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर खालरा की एक फोटो के साथ नोट शेयर किया है. उन्होंने इस नोट के कैप्शन में लिखा, '' हमें बहुत खेद है,और आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म पंजाब 95 हमारे कंट्रोल से परे परिस्थितियों के कारण 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी. हालांकि दिलजीत ने इस पोस्ट के साथ नई रिलीज डेट का फिलहाल अनाउंसमेंट नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- क्या Diljit Dosanjh ने किया AP Dhillon को ब्लॉक? सिंगर ने स्टेज पर UNBLOCK करने की कही बात
जसवंत सिंह खालरा पर बनी है पंजाब 95
हनी त्रेहान के निर्देशन और रॉनी स्क्रूवाला की निर्मित यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा की कहानी बताती है, जो पंजाब के उग्रवाद युग के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन को उजागर करने के लिए जाने जाते थे. खालरा ने पंजाब में हो रही लोगों की अवैध हत्याओं के बारे में खुलासा किया था, लेकिन वह 95 में खुद गायब हो गए थे.
यह भी पढ़ें- जानें कौन थे Jaswant Singh Khalra, जिसपर बन रही है Diljit Dosanjh की फिल्म Punjab 95
इस फिल्म में नजर आएंगे दिलजीत
इस बीच दिलजीत की अन्य फिल्मों को लेकर बात करें तो वह अपनी अगली फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग बीते साल दिसंबर में शुरू हो गई थी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ अहान शेट्टी, सनी देओल और वरुण धवन अहम रोल में नजर आएंगे. अनुराग सिंह की निर्देशित है बॉर्डर 2. वहीं, भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसके प्रोड्यूसर हैं. बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि जेपी दत्ता की निर्देशित बॉर्डर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी, जिसमें 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बारे में दिखाया गया था. इसमें सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स अहम रोल में दिखे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विवादों के बीच एक बार फिर पोस्टपोन हुई Panjab 95, जानें अब कब रिलीज होगी Diljit Dosanjh की फिल्म