फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ऐसे तो अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों वह अपने दिल लुमिनाटी (Dil Luminati) कॉन्सर्ट में व्यस्त हैं. उन्होंने इस कॉन्सर्ट की शुरुआत दिल्ली से की थी. हालांकि इस कॉन्सर्ट को लेकर अभी तक कई बार विवाद हो चुका है और एक बार फिर से दिलजीत का कॉन्सर्ट चर्चा में है. दरअसल, हैदराबाद में होने वाले शो को लेकर तेलंगाना सरकार ने ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा है और कुछ गाइडलाइन्स को फॉलो करने को कहा है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में. 

नोटिस से मुताबिक हेल्थ को ध्यान में रखते हुए स्टेज पर बच्चों को बुलाने से मना किया गया है. ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से दूर रखा जा सके. यह WHO की गाइडलाइन के मुताबिक है, जिसमें कहा गया है कि बच्चों के लिए हाई साउंड सेफ नहीं है. इस नोटिस का मकसद सिर्फ इतना है कि बच्चों को कॉन्सर्ट के दौरान लाउड म्यूजिक और लाइट्स से दूर जाए. बता दें कि WHO की गाइडलाइन के अनुसार 140 डीबी से ज्यादा साउंड प्रेशर में एडल्ट को नहीं आना चाहिए और बच्चों को 120 डीबी साउंड प्रेशर से दूर रखना चाहिए. वहीं, स्टेज पर साउंड प्रेशर 120 डीबी से ज्यादा होता है, जो बच्चों के कानों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उन्हें स्टेज पर ले जाने के लिए मना किया गया है.

यह भी पढ़ें- लाखों के बिक गए कॉन्सर्ट के टिकट, जेब में आए करोड़ों रुपये, अब Diljit Dosanjh की नेट वर्थ भी जान लें

इन गानों को गाने से किया इनकार

साथ ही नोटिस में ये भी कहा गया है कि दिलजीत उन गानों को न गाएं, जो शराब, ड्रग्स, वायलेंट को बढ़ावा देते हैं. नोटिस में सबूत के तौर पर कुछ वीडियो को जोड़ा गया है, जिसमें शराब, ड्रग्स को प्रमोट करते हुए गाने हैं. जैसे की पटियाला पैग, पंज तारा, ये गाने दिलजीत ने दिल्ली कॉन्सर्ट में गाए थे.

यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी हसीना के दीवाने हैं Diljit Dosanjh! कॉन्सर्ट में सबके सामने बताया 'Lover'

दिल्ली कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम में गंदगी को लेकर हुआ विवाद

बता दें कि 26-27 अक्टूबर से दिलजीत के दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट की शुरुआत हुई थी. पहला शो दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था. जहां पर शो खत्म होने के बाद स्टेडियम में गंदगी देखी गई थी. वहां पर चारों ओर कूड़े का ढेर, शराब की बोतलें, पानी की बोतलें चारों ओर फेंकी गई थी. इसके अलावा कॉन्सर्ट में आए लोगों ने खाना वहीं खाकर फेका था. स्टेडियम में हुई इस गंदगी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. यहां तक कि इसकी फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diljit Dosanjh In Trouble Telangana Government Issued Notice For Upcoming Dil luminati Concert In hyderabad Know Reason
Short Title
क्या तेलंगाना में कैंसिल होगा Diljit Dosanjh का कंसर्ट! सरकार ने भेजा नोटिस, रखी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diljit Dosanjh
Caption

Diljit Dosanjh

Date updated
Date published
Home Title

क्या तेलंगाना में कैंसिल होगा Diljit Dosanjh का कंसर्ट! सरकार ने भेजा नोटिस, रखी ये शर्त

Word Count
467
Author Type
Author